होम / Four Year Old Girl Death : पानीपत में बड़ा हादसा; तीसरी मंजिल से गिरी मासूम बच्ची, तोड़ा दम

Four Year Old Girl Death : पानीपत में बड़ा हादसा; तीसरी मंजिल से गिरी मासूम बच्ची, तोड़ा दम

BY: • LAST UPDATED : January 25, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Four Year Old Girl Death: हरियाणा के जिला पानीपत में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जी हां, यहां 4 वर्षीय बच्ची की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब बच्ची छत पर खेल रही थी, जबकि उसकी मां पास में बर्तन धो रही थी। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया।

Four Year Old Girl Death : खेलते-खेलते बच्ची का संतुलन बिगड़ा

पिता अपनी गोद में बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह ले जाता हुआ। - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार घटना डाडोला रोड पर स्थित एक किराए के क्वार्टर की है। बच्ची की मां बर्तन साफ ​​करने के लिए छत पर गई थी और बच्ची भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गई। छत पर अन्य बच्चे भी खेल रहे थे। खेलते-खेलते बच्ची का संतुलन बिगड़ गया, और वह नीचे गली में गिर गई। जैसे ही मां को बच्ची के गिरने का पता चला, वह दौड़ेे-दौड़े  नीचे गई और बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

Jhajjar Murder : बहराना गांव में युवक की तेजधार हथियार से हत्या, शव घर के बाहर गली में फेंककर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी

मन्नतों से हुई थी बेटी

एम्बुलेंस में रखा बच्ची का शव। पास में विलाप करते उसके पिता।
मृतका के पिता पुनीत ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के काठीधारा गांव के रहने वाले हैं। शादी के बाद उन्होंने अपनी कुलदेवी से बेटी होने की प्रार्थना की थी। शादी के एक साल बाद उनकी पहली संतान बेटी पुदिमा का जन्म हुआ था जिसे वह अपनी मन्नत की संतान मानते थे लेकिन सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

Ambala BSP Leader Murder : आखिर बसपा नेता की हत्या के क्या कारण रहे, वारदात उस समय की जब…

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Devender Buria Rape Case : नहीं थम रहे रेप के मामले, अब अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष पर रेप का केस दर्ज, मामला गरमाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT