India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jalgaon Pushpak Express Accident : महाराष्ट्र के जिला जलगांव में 22 जनवरी को एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसने कई लोगों की जान ले ली। जी हां, लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के 23 यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 13 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जलगांव के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी मालूम हुई है कि हादसे की वजह एक आग की अफवाह थी, जिसे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों तक चायवाले ने पहुंचाई। जनरल डिब्बे के यात्री उधल और विजय कुमार ने यह अफवाह सुनते ही घबराकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और कई अन्य यात्री भी जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े। दुर्भाग्यवश, जिस ट्रैक पर यात्री उतरे, वहां दूसरी ओर से तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, जिसने 23 यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही 13 लोग मारे गए
जलगांव कलेक्टरेट के अनुसार हादसे में जिन 13 लोगों की मौत हुई है उनमें से 10 की पहचान हो चुकी है। शेष 3 मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे में कुछ शव बुरी तरह क्षत-विक्षत भी हुए हैं, जिन्हें चादरों में इकट्ठा किया गया। मालूम ये भी रहे कि हादसा 22 जनवरी की शाम 4:42 बजे पाचोरा स्टेशन के पास हुआ।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने गहरा शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायलो को 5 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषण की।
Gold-Silver Price : सोने की कीमत में बढ़ोतरी, भाव 80 हजार छुने को तैयार, चांदी की कीमत भी जानें