होम / Karnal Youth Died In Canada : जुंडला का युवक लाखों रुपए लगाकर गया था कनाडा और सड़क हादसे का हो गया शिकार

Karnal Youth Died In Canada : जुंडला का युवक लाखों रुपए लगाकर गया था कनाडा और सड़क हादसे का हो गया शिकार

BY: • LAST UPDATED : January 27, 2025
  • 15 महीने पहले परिवार ने 30 लाख रुपए लगाकर भेजा था कनाडा

  • हादसे के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल

  • सरकार-प्रशासन से बेटे के शव को भारत लाने की लगाई गुहार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Youth Died In Canada : करनाल के जुंडला गांव के युवक नवप्रीत (21) की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में नवप्रीत के साथ मौजूद दूसरा ड्राइवर बाल-बाल बच गया, जबकि दूसरे ट्रक में मौजूद दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कनाडा की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Miscreants Attacks Haryana Police : कुचामन में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला, कब्जे से साथी को भी छुड़ा ले गए

Karnal Youth Died In Canada : अक्टूबर 2023 में गया था कनाडा

मृतक के ताऊ परमिंदर सिह ने बताया कि नवप्रीत अक्टूबर 2023 में कनाडा गया था। वहां पर उसने ड्राइविंग का लाइसेंस लिया और अपना काम करना शुरू कर दिया था। पिछले 8 माह से वो ड्राइविंग कर रहा था और बर्मटन से विनिपेन जा रहा था कि रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया जिसमें नवप्रीत की मौके पर मौत हो गई। 30 लाख रुपए लगाकर टूरिस्ट वीजा विष्टर वीजा एलएमआई लेकर उसने काम करना शुरू कर दिया था जैसे ही वह सेट हुआ तो अचानक उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। अब परिवार की मांग है कि नवप्रीत के शव को भारत लाया ताकि वह अपने बच्चे को आखरी बार देख सकें।

Fatehabad में पुरानी रंजिश के चलते भिड़े छात्रों के दो गुट, कई हुए घायल, वीडियो वायरल

बेटे की मौत की सूचना के बाद विलाप करती महिलाए। - Dainik Bhaskar

परिवार में गम का माहौल

वहीं छोटे बेटे की मौत के बाद से परिवार में गम का माहौल है, खासकर नवप्रीत की मां और पिता का हाल बेहाल है। नवप्रीत का शव कनाडा में बर्मटन भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मृतक के परिवार ने दोनों देशों की सरकारों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि शव को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।

Ambala Demostic Airport : हरियाणा को मिली बड़ी सौगात : अंबाला से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT