India News Haryana (इंडिया न्यूज),CM Nayab Saini: हरियाणा के CM नायब सैनी की सुरक्षा में चूक को लेकर बवाल मच हुआ है। जिसके चलते, चंडीगढ़ पुलिस सवालों में घिर गई है। हरियाणा सरकार ने भी चंडीगढ़ पुलिस के आगे कड़ा एतराज जताया है। सरकार ने कहा कि CM सैनी के हरियाणा निवास जाते वक्त रूट क्लियर कराना चंडीगढ़ पुलिस की जिम्मेदारी थी। इसके बावजूद जब वो संत कबीर कुटीर से हरियाणा निवास के लिए आए तो पंजाब भवन के बाहर गेट बंद था। इस गेट की चाबी पंजाब सरकार की तरफ से लगाए गार्ड के पास थी।
आपको बता दें, गेट बंद होने से सीएम नायब सैनी का काफिला 15 मिनट तक हाई सेंसिटिव जोन में रोड पर खड़ा रहा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ थे। दोनों नेताओं को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इसके बावजूद उनकी मूवमेंट के लिए प्रोटोकॉल के तहत इंतजाम नहीं किए। इतनी बड़ी चूक होना कोई आम बात नहीं।
Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल,होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं सीएम नायब सैनी ने भी इस पर सवाल खड़े किए। हिमाचल के कांगड़ा में सीएम ने कहा कि पंजाब भवन वाला गेट बंद था। वो गेट बंद नहीं होना चाहिए। बता दें कि बुधवार (19 फरवरी) की रात 11 बजे सीएम के काफिले को 15 मिनट तक चंडीगढ़ में खड़ा रहना पड़ा। वहीं इस बारे में चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। SSP सिक्योरिटी सुमेर प्रताप ने कहा कि सीएम के रूट के दौरान कहां चूक रही, इसको लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है।