होम / केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव

BY: • LAST UPDATED : August 20, 2020

दिल्ली: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। शेखावट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

शेखावत ने ट्वीट किया, अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।

आपको बतादें की मंगलवार को दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में एसवाईएल को लेकर एक मीटिंग हुई थी, इस बैठक में गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब और हरियाणा के बीच मध्यस्थता की थी, बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मौजूद थे, जबकि पंजाब के सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। दो दिन पहले हुई इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया समेत कई अधिकारी भी गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ दिखे थे ।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT