संबंधित खबरें
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
Paper Leak Case
अब तक कुल 40 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार
इंडिया न्यूज, कैथल :
हरियाणा पुलिस सिपाही Paper Leak Case में वांछित 2 लाख रुपए के ईनामी अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 40 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
एस पी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा सिपाही पेपर लीक मामले की अहम कडी तथा 2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल दार निवासी वसीम बाग हजरत बल श्रीनगर को Delhi Airport के पास से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि, पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी जितेन्द्र निवासी गांव सिन्धरा तहसील भाला जिला डोडा जम्मू 2 अगस्त को हार्ड कोपी करके अपने घर पर रख ली थी। जिसको 6 लाख रुपये में मुजफर अहमद को देनी थी। पैसे परीक्षा के बाद लेने थे। जिसने 3 अगस्त को पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को दे दी। जो आगे ऐजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व आंसर की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी। जो सौदा 60 लाख में तय हुआ।
पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी खांडा खेडी जिला हिसार से करवाई गई तथा आरोपी अफजल द्वारा एक करोड रुपये में पेपर व आंसर की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरोपोर्ट पर आरोपी राजकुमार निवासी खांडाखेडी जिला हिसार को दी गई। आरोपी राजकुमार द्वारा आरोपी अफजल को 5 लाख रुपये नकद दिये तथा बाकी रुपये पेपर होने के बाद 9/10 अगस्त को देने बारे बात कही गई।
फिर आरोपी राजकुमार ने पेपर व answer key अपने दोस्त वेदप्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक को एक करोड रुपये में दी गई। आरोपी राजकुमार उपरोक्त ने अपने भाई कुलदीप के माध्यम से 6 अगस्त की शाम पेपर व आंसर की एक करोड रुपये में आरोपी नरेन्द्र निवासी माजरा प्यो जिला हिसार को दी गई।
एसपी ने बताया कि पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था। 2 लाख रुपए के ईनामी अपराधी मुजफर अहमद को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके आरोपी का न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, जबिक आरोपी मोहमद अफजल की गिरफ्तारी बकाया थी।
इसके अतिरिक्त 50-50 हजार रुपए के ईनामी अपराधी वेदप्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक, रमेश निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ, प्रदीप निवासी हिसार, निहाल सिंह व मनोहर दोनो निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा नवीन निवासी माजरा प्यो को भी कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी 2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मुजफर अहमद के कब्जे से सीआईए-2 पुलिस द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन तथा पुलिस रिमांड पर चल रहे 50 हजार रुपए के ईनामी आरोपी वेदप्रकाश के कब्जे से भी वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। आरोपी मुजफर अहमद तथा वेदप्रकाश को शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जबकि आरोपी मोहमद अफजल का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबू किया गया था। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक मुख्यारोपी सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.