ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / अंबाला के रामपुर में अघोषित बिजली कटों से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान

अंबाला के रामपुर में अघोषित बिजली कटों से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : June 16, 2022, 8:07 pm IST
ADVERTISEMENT
अंबाला के रामपुर में अघोषित बिजली कटों से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान

Undeclared Power Cuts in Rampur

  • अप्रैल में एक्सईएन को दी थी शिकायत, अब तक नहीं हुआ समाधान
  • बिजली गुल होने पर एसडीओ और जेई नहीं उठाते फोन

इंडिया न्यूज| Ambala News (Undeclared Power Cuts in Rampur ) एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ बिजली के अघोषित कटों ने लोगों को परेशान किया हुआ है। अगर कहीं बिजली आ भी जाए तो लॉ वोल्टेज के कारण पंखे तो क्या बल्ब भी नहीं चल पाते। वहीं बिजली विभाग के पास लोगों की इस समस्या का कोई समाधान नहीं है। अंबाला के निकटवर्ती गांव रामपुर में भी लोग आए दिन लग रहे बिजली के कटों और लॉ वॉल्टेज से परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके गांव के साथ शहरी लाइन का जाल भी बिछा हुआ है। शहर की लाइन में रात के समय वॉल्टेज लॉ हो जाती है।

जिसके बाद शहरी लाइन वाले रामपुर गांव की बिजली लाइन में तारें जोड़ देते हैं। जिस कारण गांव रामपुर में ज्यादातार घरों की बिजली ओवरलोड होने के कारण गुल हो जाती है। इस संबंध में रामपुर के निवासियों ने एक्सईएन को लिखित में शिकायत दी थी। इसके साथ ही एसडीओ सतबीर चोपड़ा को भी समस्या के बारे में मौखिक तौर पर अवगत करवाया गया है। बावजूद इसके न तो एक्सईएन और न ही एसडीओ की तरफ से ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान किया गया।

शिकायत सौंपने के बाद भी नहीं हुआ समाधान

Undeclared Power Cuts in Rampur Ambala News

रामपुर निवासी विकास, विशाल, संदीप, राहुल, सुभाष, विनीत ने बताया कि बिजली की समस्या गर्मी के दिनों में विकराल रूप ले लेती है। पिछले 4 साल से यह दिक्कत ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत सौंपी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में 30 अप्रैल 2019 को सीएम विंडो पर भी शिकायत डाली गई थी। जिसके जवाब में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस साल भी अप्रैल महीने में एक्सईएन को शिकायत सौंपी गई लेकिन जून महीना आने तक किसी भी बिजली अधिकारी की तरफ से समाधान तो करना दूर शिकायत का जवाब भी नहीं दिया गया। अक्सर रात को बिजली गुल होने के बाद बिजली निगम कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते। यदि रात के समय बिजली गुल हो जाती है तो सुबह ही ठीक की जाती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है।

एसडीओ और एक्सईएन नहीं उठाते फोन

अप्रैल में एक्सईएन को शिकायत सौंपी गई थी। उसके बाद से कई बार एसडीओ, जेई को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। यहां तक कि रामपुर गांव की लाइन में कुंडी लगाते हुए वीडियो भी एसडीओ सतबीर चोपड़ा के मोबाइल पर भेजी गई। उसके बावजूद भी उन्होंने बात करना उचित नहीं समझा।

कुछ दिनों पहले गांव के लोग मिलकर धूलकोट एसई कार्यालय में भी आए थे। जहां से एक्सईएन की तरफ से जवाब मिला कि उनकी शिकायत को मार्क कर दिया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद भी अभी तक किसी प्रकार का समाधान नहीं किया गया। दो महीने से एक्सईएन रटारटाया जवाब दे रहे हैं कि जल्द ही समाधान होगा लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

बिजली न होने से पेयजल की समस्या भी कर रही परेशान

लोगों को रात बिना सोए गुजारनी पड़ती है। बिजली न होने के कारण पेयजल की समस्या भी बढ़ रही है। जिस समय पानी आता है उस समय बिजली नहीं आती। जिस कारण पानी की टंकियां भी सूखी पड़ी हैं। वहीं गर्मी के मच्छरों की भरमार भी हो गई है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

समाधान नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन

रामपुर गांव के विकास, विशाल, संदीप, राहुल, सुभाष, विनीत सहित अन्य लोगों ने कहा कि अगर उनकी शिकायत पर बिजली विभाग की तरफ से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वह बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। युवाओं का कहना है कि बिजली गुल रहने के कारण उनकी नींद नहीं पूरी हो पाती। जिस कारण नौकरी पर जाने में भी उन्हें दिक्कत होती है। कई बार तो नींद खुलती भी नहीं। बिजली की इस विकराल समस्या ने सभी को परेशान किया हुआ है। अगर इस समस्या को समय रहते हल नहीं किया गया तो लोग प्रशासन की खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

जल्द होगा समाधान

रामपुर गांव में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। इस संबंध में एसडीओ को निर्देश दिए जा चुके हैं। लाइन में दिक्कत के कारण बिजली कट और लो वोल्टेज की समस्या आ रही है।

जसबीर, एक्सईएन

ये भी पढ़ें : Haryana Roadways Scheduled Caste Employees Sangharsh Samiti ने अपनी मांगों को लेकर किया रोष प्रकट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT