इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Sand Mines Will Be E-Auctioned In Palwal : हरियाणा के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पलवल जिला में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगेगी, जिला में 25 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे 7 नई रेत की खदानों की ई-आॅक्शन होने जा रही है। इससे सरकार को भी रेवेन्यू का लाभ होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं की प्रयासों से इन नई खदानों की ई-आक्शन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हुई है।
मूलचंद शर्मा बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे। खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग ने पलवल जिला के मकसूदपुर, थंथरी, दोस्तपुर, प्रहलादपुर, चांदहट, सुल्तानपुर और काशीपुर में माइनिंग के लिए नई जगहों को चिन्हित किया है। इन जगहों पर माइनिंग के लिए ई-आक्शन होगी। इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही इसके साथ-साथ जिन किसानों की जमीन इसमें आएगी, उन्हें भी लाभ होगा।
वैध माइनिंग से रियायती दरों पर मिलेगी निर्माण सामग्री Sand Mines Will Be E-Auctioned In Palwal
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वैध माइनिंग शुरू होने से आसपास के लोगों को रियायती दरों पर निर्माण से जुड़ी सामग्री भी मिलेगी। खनन मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि पलवल जिला में कोई खान ई-आक्शन के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। ऐसा करने वालों पर लगातार सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। Sand Mines Will Be E-Auctioned In Palwal
Read Also : साडे आले फिल्म का ट्रेलर रिलीज Sade Aale Movie Trailer Release
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.