India News Haryana (इंडिया न्यूज), President Rule In Manipur : मणिपुर में 3 मई 2023 से जातीय हिंसा जारी थी, जिस वजह से राज्य की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे थे। वहीं विपक्ष लगातार केंद्र और एनडीए सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा था। हालात को देखते हुए केंद्र ने राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया और गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले करीब 21 महीनों से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी थी और कई इलाकों में हालात बेकाबू हो होते जा रहे थे और राज्य सरकार शांति बहाल करने में विफल रही। वहीं मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह केंद्र सरकार के नियंत्रण में रहेगा।