संबंधित खबरें
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
CM Nayab Saini: हरियाणा में समाधान शिविरों का लाइव टेलीकास्ट, सीएम ने दिए ये अहम निर्देश
Bhiwani News: बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्ह, निकला एचआईवी पॉजिटिव फिर जानें क्या हुआ
Haryana Goverment Employee: हरियाणा सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, पेंशनर्स के लिए बढ़ाया DA….,1 जुलाई 2024 से मिलेगा भत्ता
4 माह पहले भी भी 2 बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला कर चलाई थी गोलियां
प्रभजीत सिंह लक्की/यमुनानगर
Valmiki Leader Son Janu Shot Dead in Yamunanagar: यमुनानगर में वाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू की एक दर्जन हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जबकि उनके 3 अन्य साथियों को भी गोलियां लगी जो गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
वाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के पुत्र जानू पर करीब 4 माह पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था।
अब फिर जानू की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई है घटना उस समय हुई जब शुक्रवार रात करीब 12 बजे जानू व उसके साथी एक शादी समारोह से खाना खाकर बाहर निक रहे थे। इसी दौरान एक कार पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग शुरू कर दी।
जानू के सिर में गोलियां मारी गई, जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बावजूद 2 गोलियां और मारी गई। इसी दौरान जानू के 3 अन्य साथियों रजत, अनमोल व एक अन्य को भी गोलियां लगी। जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके से 10 खोल भी बरामद हुए हैं जबकि एक मैगजीन मिला है। मामला फिलहाल पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि जानू पर 30 दिसंबर को भी दो बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई थी। उस दौरान यह घटना दशमेश कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आए थे। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के नाम भी पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने उस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की।
25 अप्रैल 2020 को राजेंद्र वाल्मीकि के बड़े बेटे रमण बाल्मीकि की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमन ने 3 दिन पहले ही एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसने न्यायालय के माध्यम से जिला जेल में भेज दिया गया था। राजेंद्र बाल्मीकि ने इसको लेकर जेल पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे जिसकी जांच अभी तक की जा रही। Valmiki Leader Son Janu Shot Dead in Yamunanagar
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.