संबंधित खबरें
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
इंडिया न्यूज, अंबाला सिटी :
Waterlogged in Underpass from 2 Months : लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया सदोपुर अंडरपास एक बड़ी समस्या बन गया है। अंडरपास में हर समय पानी भरा रहता है। जिससे लोगों का वहां से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। आए दिन कोई न कोई वाहन अंडरपास के पानी से निकलने के प्रयास में बीच रास्ते ही बंद हो जाता है।
जिससे राहगीरों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की तरफ से जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जब से अंडरपास बना है तभी से यह जलभराव की समस्या चली आ रही है।
आस-पास के गावों में रहने वाले युवा ही अपने खर्चे पर मोटर लगाकर कई बार अंडरपास से पानी निकालते हैं लेकिन उसके बाद भी अंडरपास मेंं पानी फिर जमा हो जाता है लेकिन प्रशासन को लोगों की समस्या नजर ही नहीं आती।
अंडरपास में हर मौसम में पानी भरा रहता है। चाहे बारिश यो या सूखा हो। अंडरपास में पानी कभी कम नहीं होता। अब भी तकरीबन पिछले दो महीनों से अंडरपास में पानी भरा हुआ है। जलभराव के कारण पैदल, बाइक सवार, कार सवार किसी का यहां से निकलना मुमकिन नहीं है।
जलभराव के कारण लोगों को 5 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर पार होना पड़ता है। वहीं पिछले दिनों एक महिला की एक्टिवा अंडरपास के बीच में बद हो गई और वो पानी में गिर गई। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से महिला को बचाया। जिसके बाद लोगों ने वहां से गुजरना बंद कर दिया। गांव वासियों का कहना है कि अगर अंडरपास में जलभराव की समस्या को दूर नहीं किया गया तो वह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
सदोपुर अंडरपास दिल्ली-अमृतसर हाइवे और चंडीगढ़ हाइवे के बीच पड़ने वाले गांवों को जोड़ता है। लोगों की काफी मांग के बाद प्रशासन ने इस अंडरपास का निर्माण करवाया था। जिससे लोगों को उनकी समस्या हल होती दिख रही थी लेकिन यह कुछ दिनों के लिए ही था। रेलवे क्रॉसिन्ग के नीचे बने अंडरपास में न जाने पहले दिन से ही पानी लीक होता रहता है।
अंडरपास के दोनों तरफ खेत हैं जिनमें पानी भरा रहता है और वही पानी अंडरपास में जमा हो जाता है। सूत्रों से पता चला है कि प्रशासन ने अंडरपास के दोनों तरफ गड्ढे भी खुदवा दिए हैं लेकिन फिर भी पानी आना बंद नहीं हुआ। ग्रामीण अपने स्तर पर ही अंडरपास से पानी निकलवाते हैं।
अंडरपास में दो हेल्पलाइन नंबर भी लिखे हैं लेकिन जब उन नंबरों पर फोन किया गया तो उनकी तरफ से भी कोइ मदद नहीं की गई। इसके साथ ही अंडरपास में पानी से गुजरने के बाद आगे मिट्टी के कारण इतनी चिकनाहट है कि बाइक स्लिप हो जाती है। जिस कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन ने समस्या का हल करने की गुहार लगाई है।
अंडरपास में जलभराव के कारण किसी की जान भी जा सकती है। हाल ही के दिनों में अंडरपास से निकलते समय कई वाहन गहरे पानी में बंद हो चुके हैं। लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकले हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
जलभराव की समस्या के बारे जब अंडरपास की दीवार पर लिखे हेल्पलाइन नंबरों पर फोन किया गया तो आगे से जवाब मिला कि आप हमें जलभराव की फोटो भेज दीजिए। हम संबंधित विभाग को फॉरवर्ड कर देंगे। इससे पहले भी कई बार हेल्पलाइन नंबर्स पर फोन किया गया है लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।
Read More : Ambala Cantt News: अम्बाला कैंट में हुई फायरिंग एक व्यक्ति की मौके पर मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.