ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / Will deal with the survey work promptly तत्परता से निपटेंगे सर्वे, गिरदावरी तथा इमेजिंग के कार्य : मनोहर लाल

Will deal with the survey work promptly तत्परता से निपटेंगे सर्वे, गिरदावरी तथा इमेजिंग के कार्य : मनोहर लाल

BY: Amit Sood • LAST UPDATED : October 5, 2021, 6:25 am IST
ADVERTISEMENT
Will deal with the survey work promptly तत्परता से निपटेंगे सर्वे, गिरदावरी तथा इमेजिंग के कार्य : मनोहर लाल

Will deal with the survey work promptly

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Will deal with the survey work promptly हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सर्वे, गिरदावरी तथा इमेजिंग के कार्य को तत्परता से निपटाने के लिए ड्रोन इमेजिंग एंड इन्फोरमेशन सर्विस आॅफ हरियाणा लिमिटेड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में हर वर्ष मैनूअल किए जाने वाले सर्वे के कार्यों में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकेंगी और सर्वे वैज्ञानिक तरीके के किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां के बोर्ड आफ डायरेक्टर की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले मेनुअल सर्वे में काफी समय व धन लगता है और अधिक मानव शक्ति का भी प्रयोग करना पड़ता है। अब ड्रोन के माध्यम से बिना योजना के हो रही बढौतरी का पता लगाने के साथ अवैध कब्जों को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

इमेज अनालिसिस के लिए भी सूचना एकत्रित की जा सकेगी (Will deal with the survey work promptly)

उन्होंने कहा कि इमेज अनालिसिस के लिए भी सूचना एकत्र की जा सकेगी। इस प्रकार ड्रोन व्यवस्था कई तरह की समस्याओं का निवारण करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह एक अनूठी शुरूआत है। इसका उपयोग राजस्व के अलावा खनन, वन, यातायात, नगर एवं योजना विभाग, कृषि आदि विभागों में किया जा सकेगा।

Also Read : CM Manohar Lal : अंत्योदय का सपना साकार करने में युवा निभाएं भूमिका

25 एजेंडों को स्वीकृति (Will deal with the survey work promptly)

उन्होंने कहा कि इस कम्पनी का मुख्यालय करनाल में बनाया गया है और यह ड्रोन की खरीद करने के लिए नोडल एजेंसी होगी। इससे मैपिंग, भूमि रिकॉर्ड, आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाएं, शहरी क्षेत्र में योजनागत विकास करने में मदद मिलेगी। बैठक में विभिन्न 25 एजेंडों को स्वीकृति प्रदान की गई।

मनोहर लाल दृष्या के चेयरमैन मनोनीत (Will deal with the survey work promptly)

इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दृष्या का चेयरमैन मनोनीत किया गया है और मुख्य सचिव विजय वर्धन को वरिष्ठ वाईस चेयरमैन लगाया गया है। बोर्ड में 10 निदेशक नियुक्त किए गए हैं और टीएल सत्यप्रकाश को कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा करनाल के उपायुक्त निशांत यादव को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी लगाया गया है।
बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी के साथ एमओयू साइन करने की अनुमति प्रदान की गई।

ये रहे उपस्थित (Will deal with the survey work promptly)

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्य सचिव विजयवर्धन, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, टीवीएसएन प्रसाद, प्रधान सचिव एके सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, एमडी एचएसआईडीसी अनुराग अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read : CM Manohar Lal : पंचकूला में पहले टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला रखी

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT