संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
फसलों का एमएसपी बढ़ाने पर किसानों ने सीएम से की मुलाकात
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
गन्ना का भाव हमने पहले भी बढ़ाया है, इस बार भी बढ़ाया है और अगले वर्ष फिर बढ़ाएंगे। किसी भी गन्ना मिल में किसान के गन्ने का पैसा नहीं मरने देंगे, उनको बिल्कुल भी नुकसान नहीं होने देंगे। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उस समय कही जब ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में प्रदेश के सैकड़ों किसान सीएम से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर किसानों ने गन्नों के पौधों तथा बाजरे के सिरटों से बने हुए बुक्के देकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर सीएम ने पंजाब सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य ने चुनाव को नजदीक देख चार साल बाद गन्ने का भाव बढ़ाया है जबकि हम बिना चुनाव भी किसानों के गन्ने का भाव बढ़ाते आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है । इस वर्ष भी हरियाणा सरकार ने गन्ने का भाव 12 रुपए प्रति किवंटल बढ़ाकर इसे 350 रुपए से 362 रुपए किया है। सीएम ने रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बुवाई से काफी पहले घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का विजन वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने का है। उसी सोच के अनुरूप ही प्रधानमंत्री ने छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी की है। उन्होंने पूर्व की कांग्रेसी सरकारों पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की तब घोषणा की जाती थी जब अधिकतर किसान औने-पौने दामों में अपनी फसल बेच चुके होते थे। मुख्यमंत्री ने किसानों को उनकी फसलों के दाम सीधा उनके बैंक खाते में भेजने पर होने वाले फायदों को गिनाया और बताया कि फसल बिक्री के बाद 72 घंटे में अदायगी न होने पर किसानों को ब्याज भी दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री द्वारा रबी की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी करने व गन्ने का भाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा देश में सर्वाधिक देने की घोषणा पर किसानों की तरफ से धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल व प्रधान मीडिया एडवाइजर विनोद मेहता, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी, भाजपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट वेदपाल समेत सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.