संबंधित खबरें
नसों में चिपका है गंदा कोलेस्ट्रॉल, सुबह खाली पेट पी लिया जो ये देसी चीज का पानी, जड़ से चुस कर करेगा बाहर!
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं अलग, 40 की उम्र रफ्तार पकड़ लेता है हृदय रोग, बचाना चाहतें हैं जान? हा जाएं सावधान!
तिल-तिल कर लिवर को कर रहे हैं खोखंला, इन 3 फूड्स का भूलकर भी न करें सेवन, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने!
आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!
यूरिक एसिड ने जीना कर दिया है मुहाल? तो गेहूं की जगह खाएं इस अनाज की रोटी, जड़ से चूस लेगा सारी गंदगी
जितनी ज्यादा देर रहेंगे भूखे, खुद को ही खा जाएगा आपका शरीर…बड़ी रिसर्च ने उड़ाए हर एक डाइट करने वालो के होश!
India News(इंडिया न्यूज) : बरसात का मौसम आते ही कमजोर इम्यूनिटी वालों को सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे तमाम बिमारियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल बारिश के दिनों में बैक्टीरिया जनित और संक्रामक बीमारियों का खतरा इस कदर बढ़ जाता है । कि शरीर की इम्यूनिटी उनका मुकाबला सरलता से नहीं कर पाती जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ जाते हैं.। ऐसी ही बीमारियों से एक बीमारी है. डेंगू की बीमारी, बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा कहर डेंगू का होता है ऐसे में यदि मरीज कमजोर है। और उसके शरीर में प्लेटलेट्स गिर रहे हैं तो मरीज की स्थिति जानलेवा हो जाती है। पहले दिखने में डेंगू के लक्षण किसी आम बुखार की तरह होते हैं। उसके बाद ये तेजी से शरीर को कमजोर करता है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के संकेत या लक्षण मिलते ही इसका समय रहते इलाज करा लेना चाहिए।
एक्सपर्ट का कहना है कि मच्छर के काटने के एक हफ्ते के अन्दर मरीज के शरीर पर डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं। इसलिए इसे पहचान जरूरी है. हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू के लक्षण हर किसी पर एक जैसे बिलकुल नहीं दिखते हैं इस बीमारी के लक्षण मरीजों पर अलग अलग तरह से दिखते हैं। डेंगू होने पर सबसे पहले मरीज को तेज बुखार आता है शरीर का टेंपरेचर 101 से लेकर 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक जा सकता है. ये बुखार मरीज को तीन से चार दिन तक रहता है। ऐसा होने पर मरीज को तुरन्त डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- पेट की समस्या से हैं परेशान तो डेली रात को खाएं ये बीज, कुछ दिनों में समस्या से मिल जाएगी राहत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.