संबंधित खबरें
सर्दी या पॉल्यूशन दोनों में से कौन है आपकी जान का बड़ा दुश्मन? हकीकत जान उड़ जाएंगे होश
सर्दियों में इस एक चीज का इस्तेमाल ले लेगा आपकी जान, अभी हो जाएं सावधान वरना बाद में पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका
क्या सच में पेट में फैट की परत बन जाता है मैदा? जानें वायरल दावों के पीछे की सच्चाई
पेट में आई सूजन दे रही है इस गंभीर बीमारी का संकेत, तुरंत करा लें जांच नहीं तो जान देकर करना पड़ सकता है भुगतान
इन 4 बिमारियों का काल है ये काली सी दिखने वाली चीज, नाम जान हो जाएंगे हैरान
हार्ट में जमा है सालों पुराना कचरा, जड़ से नोच कर बाहर फेक देंगी ये 5 जड़ी- बूटियां, सफाचट होगा सारा डर्ट!
India News (इंडिया न्यूज), Corona Virus Alert: कोरोना वायरस ने जब साल 2019 के अंत से अपना भयावह रूप विश्व को दिखाना शुरू किया। तब पुरे दो सालों तक दुनिया ठीक सो नहीं पाई। वहीं दुनिया में कोरोना जैसी महामारी का खतरा फिर से पैदा हो गया है। इस बार हालात 2020 से भी बदत्तर होने वाले हैं। इसको लेकर ब्रिटिश विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। ब्रिटेन के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वालेंस ने दावा किया है कि दुनिया के दरवाजे पर एक और भयानक महामारी खड़ी है। इसे देखते हुए सभी को तैयार रहना चाहिए। अभी दुनिया के कई देशों में चुनाव चल रहे हैं, जनता को चुनाव में ऐसे मुद्दे उठाने चाहिए।
पैट्रिक वालेंस ने कहा कि अब जो महामारी आएगी, उसे रोकना लगभग नामुमकिन होगा। उन्होंने ब्रिटेन की जनता से कहा कि चुनाव में इसे अहम मुद्दा बनाएं। साथ ही उन्होंने सभी देशों की सरकारों से सतर्क रहने को कहा है। बता दें कि पैट्रिक वालेंस अप्रैल 2018 से 2023 तक ब्रिटेन के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ही ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को कोरोना से जूझना पड़ा था। वैलेंस ने कोरोना के खिलाफ नीतियां बनाईं, उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें साल 2022 में सर की उपाधि दी गई। ऐसे में वैलेंस की चेतावनी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
पैट्रिक वालेंस ने कहा कि साल 2020 में कोरोना की वजह से लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाया।इस बार जरूरी कदम उठाने की जरूरत है, ताकि लोगों तक इलाज और वैक्सीन आसानी से पहुंचाई जा सके। वैलेंस ने दुनिया के जी-7 देशों से कहा कि ऐसी स्थिति में तुरंत एक्शन लेना जरूरी होगा, कोरोना काल में जो व्यवस्था बनाई गई थी, उसमें अब ढील दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाली महामारी इसी लापरवाही का नतीजा होगी, इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समन्वय की जरूरत होगी। ये महामारी आने से पहले कोई संकेत भी नहीं देगी। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के दबाव का भी जिक्र किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.