संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
इंडिया न्यूज़: (Chaitra Navratri 2023 Fasting Tips) नौ दिनों का व्रत रखने के बाद भी कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनका वजन इन दिनों में और भी ज्यादा बढ़ जाता है। तो वहीं कुछ लोग कमजोरी भी फील करने लगते हैं। व्रत करने से बॉडी डिटॉक्सीफाई भी हो जाती है। लेकिन जब आप उपवास में जमकर पकौड़े, वड़े और पूड़ियों का सेवन करते हैं, तो इससे बॉडी में और ज्यादा दूषित पदार्थ जमा होते हैं। जो सेहत संबंधी कईं परेशानियां पैदा कर सकते हैं और मोटापा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। तो इससे बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान।
व्रत में बार-बार लगने वाली भूख को कंट्रोल करने के लिए ऐसा क्या खाएं जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहें, तो इसके लिए सूखे मेवे हैं बेस्ट ऑप्शन। जिससे पेट भी भर जाता है और वजन भी नहीं बढ़ता। बस इन्हें फ्राई करने की गलती न करें क्योंकि इससे वजन बढता है।
व्रत में लोग आम दिनों की तुलना में ज्यादा तली-भुनी चीज़ों का सेवन करते हैं। कभी घर में चिप्स, कुट्टू की पूड़ी, तो कभी साबूदाना वड़ा, तो कभी कच्चे केले के कटलेट्स बन रहें है। ये सारी चीज़ें खाने में तो मजेदार लगती हैं, लेकिन हम सब जानते हैं कि इन्हें खाने से वजन भी तेजी से बढ़ता है। तो इसे व्रत के मेन्यू से बाहर ही रखें।
उपवास के दौरान बॉडी में एनर्जी बनी रहे, इसके लिए थोड़ा कार्ब्स भी जरूरी है। तो उन चीज़ों को अपनी लिस्ट में शामिल करें, जिनसे कार्ब्स मिलें।
व्रत के दौरान आप भले ही एक या दो बार खाएं, लेकिन समय से खाएं। खाने और सोने के बीच कम से कम 1 घंटे का गैप होना चाहिए। वरना इससे पाचन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
व्रत के दौरान खाना न खाने की वजह से प्यास कम लगती है, जिससे पानी का इनटेक कम हो जाता है। शरीर में पानी की कमी न होने दें, इससे कईं सेहत संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। पानी के अलावा नारियल पानी, लस्सी, नींबू की शिकंजी का भी सेवन किया जा सकता है।
उपवास के दौरान हैवी वर्कआउट अवॉयड करें क्योंकि इससे भूख लगेगी और प्रॉपर खाना न खाने पर कमजोरी और थकान का एहसास होता रहेगा। तो इसकी जगह मेडिटेशन करें। जो आपको फिजिकल और मेंटली दोनों ही तरीकों से फिट रखेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.