Liver Cancer: हमारे शरीर में कई तरह के दर्द होते हैं जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं. कभी पेट में भारीपन, कभी थकान तो कभी कमर और पेट के बीच हल्का सा दर्द. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दर्द कई बार आपकी जान भी ले सकते हैं. लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लक्षण कई बार गंभीर बीमारियों की तरफ सीधा-सीधा इशारा करते हैं. वहीँ इस लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द हो रहा है, तो यह लिवर कैंसर का सीधा-सीधा संकेत हो सकता है. जी हैं आइए जान लेते हैं शरीर के किस हिस्से में दर्द को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.
इन हिस्सों में होता है दर्द
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर कैंसर की शुरुआत में, रोगी को अक्सर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द महसूस होता है. यह दर्द लगातार बना रह सकता है या रुक-रुक कर बढ़ सकता है. आपके लिए जानना जरूरी है कि कभी-कभी यह दर्द पीठ या कंधे तक भी फैल जाता है.
जानिए लीवर कैंसर के लक्षण
- लगातार थकान
- बिना किसी कारण के वजन कम होना
- भूख न लगना
- पीलिया (त्वचा और आँखों का पीला पड़ना)
- पेट में सूजन या भारीपन
- बार-बार मतली या उल्टी
इस वजह से बढ़ सकता है खतरा
- लंबे समय तक शराब का सेवन
- हेपेटाइटिस बी और सी वायरस का संक्रमण
- फैटी लिवर की समस्या
- मोटापा और असंतुलित आहार
- धूम्रपान और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली
जानिए बचाव के तरीके
- शराब और धूम्रपान से दूर रहें
- संतुलित और स्वस्थ आहार लें
- अपने लिवर की नियमित जाँच करवाएँ
- हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएँ
- अपना वज़न नियंत्रित रखें और अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करें
लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर इसके लक्षणों की समय पर पहचान हो जाए, तो इसका इलाज संभव है. अगर पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द हो या अन्य लक्षण दिखाई दें, तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. समय पर सतर्क रहना ही सबसे बड़ी रोकथाम है.