संबंधित खबरें
नस-नस में बैठ गया है यूरिक एसिड, पेशाब में दिखने लगते हैं ये 5 संकेत तो समझ जाएं बन रहा है काल!
आंतों में जमा होगया है कचरे का अंबार, इन 5 देसी घूटी का कर लिया जो सेवन, झट से ठीक होंगे आप!
जमीन के अंदर मिलता है भूरा खजाना, उबालकर 30 दिनों तक पी लिया तो जन्नत बन जाएगा शरीर, हैरान कर देंगे फायदे
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खाते हैं लोग…सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
आंत की जड़ों में जा चिपकी है गंदगी, बढ़ता ही जा रहा है कचरे का बोझ, कर लिया जो ये उपाय चूस कर बाहर करेगा सारी गंदगी!
AloeVera Juice For Sugar Patient
इंडिया न्यूज, अंबाला:
AloeVera Juice For Sugar Patient : शुगर के पेशेंट के लिए एलोवेरा जूस अमृत के समान है। यह शूगर का संतुलन बनाए रखता है। अगर आप शुगर पेशेंट हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपके लिए एलोवेरा जूस के फायदे लेकर आए हैं। जी हां, मधुमेह के मरीजों के लिए एलोवेरा का जूस बेहद लाभकारी है। कई शोध में पता चला है कि एलोवेरा के इस्तेमाल से डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इस खबर में हम आपके लिए बता रहे हैं कि एलोवेरा किस प्रकार मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायक भूमिका निभा सकता है और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है।
Also Read :
पपीते के बीज लीवर के लिए लाभदायक
आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, डायबिटीज के लिए एलोवेरा का उपयोग जूस के जरिए किया जा सकता है। बाजार में भी कई तरह के एलोवेरा जूस मिल जाते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप ताजा एलोवेरा जूस का ही इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एक एलोवेरा का पौधा खरीद सकते हैं और इसके ताजा जूस को इस्तेमाल कर सकते हैं।
डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि कई अध्ययनों के अनुसार, एलोवेरा जूस का नियमित सेवन डायबिटीज के मरीजों के ब्लड शुगर स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। शोधकतार्ओं ने एलोवेरा पर किए गये रिसर्च में पाया कि इसमें हाइपोग्लाइसेमिक (ग्लूकोज को कम करने वाला) तत्व होता है, इसके अलावा एलोवेरा में अन्य यौगिक भी होते हैं, जैसे हाइड्रोफिलिक फाइबर, ग्लूकोमानन और फाइटोस्टेरॉल, जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद कर सकते हैं। इस तरह यह शुगर पेशेंट के लिए फायदेमंद है।
सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को धोएं और फिर बीच से काटकर उसका जेल अलग कर लें। ध्यान रखें कि पत्ते में मौजूद लैटेक्स (एक पीले रंग की परत) एलोवेरा जेल में न मिले। अब जूस बनाने के लिए दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा पानी डालकर ब्लेंड करें जब इसका जूस बन जाए, तो इसे ग्लास में निकाल लें। इस जूस का स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें नींबू, अदरक का रस या आंवले का रस मिला सकते हैं। इसके बाद एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.