संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
(इंडिया न्यूज़, Apply these 5 hair packs made of turmeric to your hair today): हल्दी एक ऐसी औषधि है जो कई गुणों से भरपूर होती है क्योंकि हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल गुण होते हैं। हल्दी हमारी त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होती है।
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। जिन लोगों को बाल झड़ने, पतले बालों की समस्या, रूसी की परेशानी या स्कैल्प से जुड़ी कोई अन्य समस्या है, वो हल्दी से बने हेयर पैक का इस्तेमाल कर अपने बालों की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकते है। आपको बता दे कि हल्दी एक नैचुरल इंग्रीडिएंट है इसलिए आप इसे बिना किसी हिचक के उपयोग में ले सकती है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे की आप हल्दी को कैसे अपने हेयर पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
हल्दी के हेयर पैक
हल्दी और दूध से बना हेयर मास्क
हल्दी का दूध जितना हमारे शरीर और पेट के लिए सही रहता है उतना ही हल्दी और दूध का हेयर मास्क भी हमारे बालों के लिए बहुत उपयोगी है। इस हेयर पैक के लिए आप 2 चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को बालों की जड़ और टिप्स पर लगा लें। फिर आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो ले। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
हल्दी और दही का हेयर मास्क
बालों को मुलायम बनाने और उन्हें पोषण देने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप 2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। 30 मिनट बाद इस मिश्रण को पानी से साफ कर लें। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल सेस्कैल्प में संक्रमण या पपड़ी जमने की समस्या दूर होगी।
हल्दी और अंडे का हेयर मास्क
अंडा वैसे ही बालों में कडीशनर और प्रोटीन देने का काम करता है और जब अंडे को हल्दी के साथ मिलाकर हेयर मास्क बना लिया जाये तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। इस मास्क के लिए आप 1 अंडे में 2 चम्मच हल्दी मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। इस हेयर पैक को लगाने से बाल लंबे होंगे और हेयर फॉल की समस्याभी दूर होगी।
ओलिव ऑयल और हल्दी का हेयर मास्क
इस हेयर पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच हल्दी में 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। अगर आपका स्कैल्प ऑयली है, तो नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इस हेयर पैक को बालों पर 45 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। जब हेयर पैक सूख जाए, तो बालों को शैंपू करके साफ कर लें। हफ्ते में 1 बार इस हेयर पैक को लगा सकते हैं।
हल्दी और नारियल तेल वाला हेयर मास्क
इस हेयर मास्क के लिए आप 2 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को गैस पर रखकर 15 मिनट के लिए धीमी आंच पर गर्म करें। फिर ठंडा करने के बाद स्कैल्प की मालिश करें। ये आपके बालों को गिरने से रोकेगा साथ ही आप बालों को साफ करने वाले शैंपू में भी हल्दी पाउडर मिलाकर लगा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.