इंडिया न्यूज।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases : अश्वगंधा की जड़ में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबायन प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जिसके कारण यह एक्ने या मुंहासों के लिए काल की तरह है। प्राचीन भारतीय औषधियों में से एक अश्वगंधा को आमतौर पर इंडियन जिनसेंग के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर लोग इसके चूर्ण का सेवन करते हैं।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases
अश्वगंधा कई बीमारियों को दूर करने का रामबाण उपाए है। इस पाउडर का सेवन कब्ज, अनिद्रा से लेकर गठिया तक की स्वास्थ्य समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर अश्वगंधा का सीमित मात्रा में सेवन किया जाए तो यह स्किन के लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं है। आप इसका फेस पैक अपने फेस पर लगा सकते हैं।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases
READ ALSO : Ghee is Beneficial in Hair Growth बालों की ग्रोथ में फायदेमंद है घी
* अगर आप अश्वगंधा को डाइट में शामिल करना चाहते हैं तो इसे लेने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। अश्वगंधा को दूध, शहद या घी के साथ लिया जाता है। आप इसे दो तरीकों से ले सकते हैं। मसलन- एक कटोरी में 1/2 टीस्पून अश्वगंधा पाउडर, 1/2 टीस्पून घी और शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करके दिन में दो बार सेवन करें। आप 1/2 चम्मच अश्वगंधा पाउडर को एक गिलास गर्म दूध में मिलाकर सोने से पहले पी लें।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases
* अश्वगंधा की जड़ में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबायन प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जिसके कारण यह एक्ने या मुंहासों के लिए काल की तरह है। आप इसका फेस पैक अपने फेस पर लगा सकते हैं और डाइट में शामिल कर सकते हैं। यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ाता है जो इसे उम्र बढ़ने से रोकता है।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases
* अश्वगंधा का एक लाभ यह भी है कि इसमें एस्ट्रिजेंट गुण होते हैं। साथ ही साथ यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। आप ना केवल इसे ओरल ले सकते हैं। बल्कि इसकी मदद से स्किन को टोन भी किया जा सकता है। आप अश्वगंधा का उपयोग करके खुद का फेस टोनर तैयार कर सकते हैं।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases
इसके लिए, एक बाउल में अश्वगंधा पाउडर लें और उसमें अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए थोड़ा शहद या दूध डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और हर रोज अपना चेहरा साफ करने के बाद इससे स्प्रे करें। अंत में स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
Ashwagandha is a Panacea for Many Diseases
READ ALSO : Make Nails Strong Using These Oils इन तेलों के इस्तेमाल से नाखूनों को मजबूत बनाएं
READ ALSO : Do Not Consume These Things for Health in Winter सर्दियों में सेहत के लिए न करें इन चीजों का सेवन
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी…
India News (इंडिया न्यूज),filmmaker Shyam Benegal passed away: मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…