Ayurvedic Remedies for Headache : सिरदर्द को आयुर्वेद में शिर शूल कहा जाता है। सिरदर्द होने के कई सामान्य कारण हो सकते हैं। कई लोगों को आंखों में परेशानी और एसिडिटी की वजह से सिरदर्द की समस्या रहती है। वहीं, कुछ लोगों को सिर में कैंसर होने के कारण दर्द हो सकता है। अगर गंभीर कारणों से सिरदर्द हो रहा है, तो इस स्थिति में आपको कंप्लीट इलाज की आवश्यकता होती है। आयुर्वेद में इन कारणों के आधार पर सिरदर्द का इलाज भी शुरू किया जा सकता है।
गिलोय
अगर आपको एसिडिटी की वजह से सिरदर्द की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में आपको गिलोय का जूस पीना चाहिए। इससे एसिडिटी से राहत मिल सकता है। जिससे आपको सिरदर्द से भी आराम मिलेगा। (Ayurvedic Remedies for Headache)
त्रिफला
स्ट्रेस या फिर आंखों में परेशानी के कारण सिरदर्द की परेशानी हो रही है, तो आप त्रिफला ले सकते हैं। त्रिफला के सेवन से सिरदर्द की परेशानी कम होती है। साथ ही इससे आप कई अन्य समस्या को दूर कर सकते हैं।
पिपली
एसिडिटी या फिर खांसी-जुकाम की वजह से अगर सिरदर्द हो रहा है, तो आप पिपली का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिपली के इस्तेमाल से पित्त दोष दूर होता है, जो शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने में मदद करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। ताकि इसके सही इस्तेमाल का पता चल सके। (Ayurvedic Remedies for Headache)
पुदीना
साइनस, एलर्जी या फिर सर्दी-जुकाम की वजह से सिरदर्द है, तो आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद में सिरदर्द होने पर पुदीने का इस्तेमाल अर्क या फिर तेल के रूप में किया जाता है। अगर एलर्जी या सर्दी-जुकाम और एसिडिटी की वजह से परेशानी है, तो आप पुदीने के तेल से अपने सिर की मालिश करें। वहीं, आप पुदीने की पत्तियों का भी सेवन कर सकते हैं। इससे सिरदर्द से आराम मिलेगा। (Ayurvedic Remedies for Headache)
तुलसी की पत्तियां
आयुर्वेद में तुलसी का इस्तेमाल कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है। अगर आपको गैस, सर्दी जुकाम या फिर स्ट्रेस की वजह से सिरदर्द हो रहा है, तो आप तुलसी की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। तुलसी की चाय सिरदर्द से राहत दिलाने में लाभकारी है। (Ayurvedic Remedies for Headache)
जटामांसी
पाचन तंत्र को सुधारने में अगर आप जटामांसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह स्ट्रेस को कम करने में लाभकारी होता है। अगर आपको सिरदर्द की परेशानी इन कारणों से हो रही है, तो आप एक्सपर्टनुसार जटामांसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बिना एक्सपर्ट के सलाह इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल न करें।
Also Read : Benefits Of Drinking Coffee For Health कॉफी को अपने जीवन में शामिल करने के कारण
Also Read : How to make Ghee Healthy Body घी कैसे बनाएं शरीर को स्वस्थ
Also Read : How to Strong the Immune System टमाटर का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत कैसे करें
Also Read : How to make Immunity Booster Decoction इम्यूनिटी
India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कामतरा गांव में एक ही परिवार के…
Man Becomes Beggar For 1 Day: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग आए दिन…
India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh 2025: 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ…
India News (इंडिया न्यूज), Vigilance Raid: विजिलेंस ब्यूरो की विशेष टीम ने औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद…
Chhota Rajan News: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, जिसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है, को…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…