Live
Search
Home > हेल्थ > 23 महीने जेल में रहने के बाद कौन-कौन सी बीमारी हो जाती है? यहां देख लीजिए पूरी List

23 महीने जेल में रहने के बाद कौन-कौन सी बीमारी हो जाती है? यहां देख लीजिए पूरी List

Azam Khan released: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को 23 महीने की जेल के बाद आज, मंगलवार (23 सितंबर) को रिहा कर दिया गया. आइए जानते हैं कि खराब खाना, पानी और रहने की स्थितियों के कारण 23 महीने जेल में रहने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 23, 2025 16:21:32 IST

Azam khan Bail: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को 23 महीने की जेल के बाद आज, मंगलवार (23 सितंबर) को रिहा कर दिया गया. उन्हें सीतापुर जेल से रिहा किया गया. आइए जानते हैं कि खराब खाना, पानी और रहने की स्थितियों के कारण 23 महीने जेल में रहने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.

PCOS से लेकर हार्ट डिज़ीज़ तक, क्यों बिगड़ रही है कामकाजी महिलाओं की सेहत?

कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं?

जेल में ज़िंदगी आम ज़िंदगी से बिल्कुल अलग होती है। कैदियों को सही खाना-पीना नहीं मिलता, न ही उन्हें अच्छी साफ-सफाई मिलती है। इसके अलावा, भीड़-भाड़, मानसिक तनाव और सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं कैदियों की सेहत पर बुरा असर डालती हैं. इसलिए, जो लोग लंबे समय (जैसे 23 महीने) तक जेल में रहते हैं, उनमें कई तरह की बीमारियां आम होती हैं.

टीबी

जेल में भीड़-भाड़ और हवा-दार न होने की वजह से टीबी (क्षय रोग) सबसे आम बीमारी है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैदियों में टीबी का खतरा आम लोगों की तुलना में 10 से 20 गुना ज़्यादा होता है.

त्वचा रोग

स्वच्छता की कमी और दूसरे कैदियों के साथ ज़्यादा संपर्क से खुजली, फंगल इंफेक्शन, दाद और खाज जैसी आम त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं.

मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं

लंबे समय तक जेल में रहने से डिप्रेशन, चिंता, पैनिक अटैक और यहां तक ​​कि स्किजोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक बीमारियां हो सकती हैं. भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जेलों में मानसिक बीमारियों का उच्च स्तर होने की बात कही है.

पाचन संबंधी विकार

खराब और एक ही तरह का खाना, पोषण की कमी और पानी की कमी से कब्ज, एसिडिटी, अल्सर और लिवर की समस्याएं जैसी आम पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं.

सांस से जुड़ी बीमारियां 

धूल, नमी और हवा-दार न होने से कैदियों में ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी अन्य बीमारियां हो सकती हैं.

हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज

लंबे समय तक तनाव, खराब खान-पान और शारीरिक गतिविधि की कमी से हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी लाइफस्टाइल बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। जोड़ों और हड्डियों की समस्याएं

जेल में कम जगह और शारीरिक गतिविधि की कमी से जोड़ों में अकड़न, दर्द और यहां तक ​​कि गठिया भी हो सकता है.

एनीमिया और कुपोषण

जेल का खाना अक्सर पौष्टिक नहीं होता, जिससे आयरन, विटामिन और प्रोटीन की कमी हो जाती है. एनीमिया खासकर महिला और युवा पुरुष कैदियों में आम है.

आंख और दांतों की समस्याएं

नियमित मेडिकल जांच न होने से आंखों की रोशनी कम होना, दांतों में दर्द और मसूड़ों की समस्याएं हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी रिसर्च स्टडी और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए. कुछ भी हो पहले हमेशा डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

क्या आप भी बार बार गैस, जलन और थाकन जैसे दिक्कतों से जूझ रहे है? तो इसकी वजह हो सकती है Vitamin B12 की कमी

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?