संबंधित खबरें
दूध में फेंटा हुआ अंडा मिलाकर पीने से क्या होता है? 2 बीमारियों पर दिखा ऐसा असर, फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें
पेट में जाकर क्यों कूड़े के पहाड़ बन जाता है खाना? फैट बनने की ये प्रॉसेस जानकर बदल देंगे खाने से जुड़ी ये आदतें
दिमाग की नस फटने से 1 दिन पहले शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करने पर आता है अटैक
इन 5 मसालों की तासीर चूस कर निकाल देती है नसों में फंसा कोलेस्ट्रॉल, हार्ट को कर देती है सुपर हेल्दी
डिनर के बाद कितने स्टेप चलना गला देता है शरीर से एक्स्ट्रा मांस? इसके अलावा भी मिलते हैं ये 6 शानदार फायदे
हाथ-पैर या हो तोड़ देने वाला कमर दर्द, कितनी भी हो कमजोरी व थकान, Calcium की कमी को कूट-कूट के भर देगा ये एक देसी उपाय!
India News (इंडिया न्यूज़), B-Town Celebrities Diet, दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि आप भी अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारे की तरह फिगर बनाएं या आपने कभी यह भी सुना होगा कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस किरदार के लिए इतना किलो वजन घटा लिया। जो सुनने में कभी कभी असंभव लगता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री होना कोई आसान बात नहीं है। आपको 24 घंटे जनता की आंखों के सामने रहना पड़ता है। जिस वजह से आपके ऊपर एक भारी जिम्मेदारी आती है। अपनी पर्सनालिटी को हमेशा बेहतरीन बनाकर रखने की, इसमें सेलिब्रिटीज के वजन कम करने और फिट रहने का भी हिस्सा है।
(B-Town Celebrities Diet)
अभिनेत्री अपने डाइट प्लान को मेंटेन करने के लिए काफी मेहनत करती है और अपने गॉर्जियस फिगर को बनाए रखने के लिए भी दिन रात एक करती है। वह ज्यादातर अपने पसंदीदा खाने को अवॉइड करती हैं। भारी वर्कआउट करती हैं और डाइट प्लान को पूरी तरीके से फॉलो करती है।
(B-Town Celebrities Diet)
सबसे पहला नाम लिस्ट में बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान का है। उनको अपने ट्रांसपोर्टेशन की वजह से काफी सुर्खिया मिली है। दो बच्चों की मां करीना ने अपने बच्चों की डिलीवरी की बाद अपनी फिगर को खूबसूरती से मेंटेन किया हुआ है। वह अपनी हेल्दी बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज को काफी सीरियस लेती है। जिस वजह से उन्होंने बच्चों को जन्म देने के बाद 12 किलो वजन घटाया था।
वह अपनी डाइट में हर एक चीज को सोच समझ कर ऐड करती है। जिसमें यह चीजें है:-
(B-Town Celebrities Diet)
दूसरी खूबसूरत अभिनेत्री में मलाइका अरोड़ा भी लिस्ट में शामिल है। मलाइका को अपनी इतनी उम्र होने के बाद भी शानदार फिगर की वजह से काफी पापुलैरिटी हासिल है। मालिका भी अपनी डाइट को काफी परफेक्टली फॉलो करती है। वह एक वैगन है जो घर का बना सिंपल खाना खाना पसंद करती हैं और हाय कैलोरी फूड को पूरी तरीके से अवॉइड करती है।
मलाइका अपने पूरे दिन में 5 मील्स प्लान को फॉलो करते हुए, स्नैकिंग को अवॉइड करती है। उनका मानना है कि हमें हमेशा सही खाना खाना चाहिए और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए।
मलाइका की पूरे दिन की डाइट में यह चीज आती हैं:-
(B-Town Celebrities Diet)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण बहुत बड़ी फूटी है। ऐसे में वह हर 2 घंटे में कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं। जिसमें उनका पसंदीदा खाना चॉकलेट भी शामिल है लेकिन काफी कम मात्रा में। मलाइका की तरह ही वह अपनी डाइट और वर्कआउट को डिवाइड करती हैं और डांस करना भी काफी ज्यादा पसंद करती है।
दीपिका की डाइट प्लान के बारे में बताएं तो उसमें कई सारी चीज शामिल है
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.