Baby Care Tips: आजकल ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को प्लास्टिक की बोतल से दूध पिलाते हैं. कई लोगों को लगता है कि यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन विशेषज्ञों की राय इससे अलग है. कई सारे विशेषज्ञों ने प्लास्टिक फीडिंग बोतलों को लेकर लोगों को आगाह किया है.
अगर आप भी अपने बच्चे को प्लास्टिक बोतल में दूध पिलाते हैं या बोतल को गर्म पानी में डालकर साफ करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
गर्म पानी से धोना क्यों है खतरनाक?
डॉक्टर के मुताबिक,एक शोध में सामने आया है कि जब प्लास्टिक की बोतलों को गर्म पानी में धोया जाता है या उनमें दूध गर्म किया जाता है, तो उनसे बेहद बारीक प्लास्टिक कण निकल सकते हैं. ये कण दूध के साथ बच्चे के शरीर में पहुंच जाते हैं.विशेषज्ञ मानते हैं कि ये माइक्रोप्लास्टिक बच्चे के पाचन तंत्र के साथ-साथ दिमाग के विकास पर भी नकारात्मक असर डाल सकते हैं.
डॉक्टर क्या करने की सलाह देते हैं?
इस खतरे से बचने के लिए डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक की बोतलों को ज़्यादा गर्म पानी में न धोएं. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स भी बच्चों के लिए प्लास्टिक की जगह कांच या स्टेनलेस स्टील की बोतलों के इस्तेमाल की सिफारिश करती है.इसके अलावा ब्रेस्ट मिल्क या फॉर्मूला मिल्क को कभी भी प्लास्टिक बोतल में गर्म नहीं करना चाहिए.
गर्म करने पर निकलते हैं खतरनाककेमिकल
कुछ तरह के प्लास्टिक को गर्म करने पर बीपीए (BPA) और फ्थालेट्स जैसे केमिकल निकल सकते हैं. ये तत्व हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकते हैं और छोटे बच्चों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. यही वजह है कि शिशुओं के लिए प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल खतरे से भरा माना जाता है.
स्वाद और गंध भी हो सकती है प्रभावित
कई बार प्लास्टिक बोतल में रखा दूध अजीब स्वाद या गंध पकड़ लेता है, जिससे बच्चे को दूध पीने में दिक्कत हो सकती है. वहीं कांच और स्टेनलेस स्टील की बोतलों में दूध की गुणवत्ता बनी रहती है और किसी तरह की मिलावट नहीं होती.
प्लास्टिक का सुरक्षित विकल्प क्या है?
अगर आप अपने बच्चे की सेहत को लेकर सतर्क हैं, तो प्लास्टिक की जगह कांच या अच्छी क्वालिटी की स्टेनलेस स्टील बोतलों को अपनाएं. ये न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित होती हैं, बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं और पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प मानी जाती हैं.
जरूरी सलाह
अगर अब तक आप अनजाने में अपने बच्चे को प्लास्टिक बोतल से दूध पिलाते रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन आगे से सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. सही विकल्प अपनाकर आप अपने बच्चे के स्वास्थ्य और भविष्य दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं.