ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Bathing Daily Effect: रोजाना नहाने वाले हो जाएं सावधान! जानलेवा बन सकती हैं आपकी ये आदत

Bathing Daily Effect: रोजाना नहाने वाले हो जाएं सावधान! जानलेवा बन सकती हैं आपकी ये आदत

BY: Babli • LAST UPDATED : July 8, 2024, 6:57 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bathing Daily Effect: रोजाना नहाने वाले हो जाएं सावधान! जानलेवा बन सकती हैं आपकी ये आदत

Bathing Daily Effect

India News (इंडिया न्यूज), Bathing Daily Effect: रोज़ाना नहाना एक अहम सांस्कृतिक प्रथा है। वहीं अगर रोजाना नाहनें वालों का आँकड़ा देखें तो ये आँकड़े बहुत अलग-अलग हैं; अमेरिका में, लगभग दो तिहाई लोग रोज़ाना नहाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत में, यह 80% से ज़्यादा है। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि रिसर्च के मुताबिक, केवल आधे चीनी लोगों का कहना है कि वे हफ्ते में दो बार नहाते हैं। यह सवाल उठाता है कि सीमा पार की आदतों में इन अंतरों का क्या कारण है? रोज़ाना नहाना एक सामाजिक संस्कार बन गया है, जो अक्सर यौवन के आसपास शुरू होता है और जीवन भर बना रहता है। लेकिन क्या यह वास्तव में स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, या केवल सांस्कृतिक अपेक्षाओं का परिणाम है?

  • रोजाना नहाने के नुकसान
  • जानलेवा बन सकती हैं आपकी ये आदत
  • जानें एक्सपर्ट की राय

Sarfira First Review: लम्बे समय बाद Akshay Kumar की ‘Sarfira’ से खुश हुए फैंस, तारीफें करते नहीं थक रहे दर्शक!

रोजाना नहाने के नुकसान

इसके साथ ही रिसर्च में कहा गया है की हमारे इम्यून सिस्टम को शरीर में एंटीबॉडी बनाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक सामान्य बैक्टीरिया, गंदगी और या सूक्ष्मजीवों की जरूरत होती है। यही वजह है कि डॉक्टर और एक्सपर्ट बच्चों को रोजाना नहलाने से मना करते हैं। हम जो एंटीबैक्टीरियल शैंपू और साबुन इस्तेमाल करते हैं, वे हमारे शरीर के अच्छे बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं। रिसर्च की मानें तो ये त्वचा पर बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ सकता हैं। और इससे कम अनुकूल बैक्टीरिया बनने का खतरा भी शरीर में बढ़ जाता है।

अपनी पोस्ट में रियल लाइफ ‘शेरशाह’ को श्रद्धांजलि देते नज़र आए ‘Sidharth Malhotra’, याद कर हुए भावुक!

जानें एक्सपर्ट की राय

डॉक्टर्स की मानें तो, त्वचा में होनी वाली सम्स्याओं से पीड़ित लोगों या बहुत रूखी त्वचा वाले लोगों को केवल 5 मिनट तक नहाना चाहिए। ऐसे लोगों को एक बार में एक मिनट से ज़्यादा शॉवर के नीचे नहीं रहना चाहिए। यह आपके त्वचा और बालों दोनों के लिए बुरा साबित हो सकता है। इसके साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, गर्म पानी शरीर के नेचुरल तेल को ज़्यादा तेज़ी से खत्म करता है और आपकी नर्म त्वचा को भी नुकसान पहुँचाता है। इस सर्कुलेशन को बैलेंस करने के लिए कुछ लोग या तो बेहद ठंडे या बेहद गर्म पानी से नहाते हैं।

बेटे की वजह से छलके मां Neetu kapoor के आंसू, किया Ranbir की इस हरकत का खुलासा

Tags:

hygieneIndia newsindia news healthindianewslatest india newsnews indiatoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT