संबंधित खबरें
जमीन के अंदर मिलता है भूरा खजाना, उबालकर 30 दिनों तक पी लिया तो जन्नत बन जाएगा शरीर, हैरान कर देंगे फायदे
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खाते हैं लोग…सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
आंत की जड़ों में जा चिपकी है गंदगी, बढ़ता ही जा रहा है कचरे का बोझ, कर लिया जो ये उपाय चूस कर बाहर करेगा सारी गंदगी!
लिवर करने लगा है अत्याचार, पेट होगया है बीमार तो आज से ही अपना लें ये देसी उपचार, झट से मिलेगी राहत!
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
Be Careful While Ordering Medicines Online
आनलाइन दवाएं मंगाते समय बरतेें सावधानी
इंडिया न्यूज ।
Be Careful While Ordering Medicines Online आजकल आनलाइन शॉपिंग का दौर चल गया है । सभी इलेक्ट्रानिकस सामान से लेकर मोबाईल,कपड़े,खाने का सामान आदि मंगाने के लिए आनलाइन माध्यम का प्रयोग करने लग गए है । अगर आप दवाओं को भी आनलाइन माध्यम से मंगाते हो तो आपकों सावधानी बरतने की आवश्यकता है । इस प्रकार दवाईयां मंगाना कितना प्रतिशत सुविधाजनक है । अक्सर कई बार हम ज्यादा छूट को देखते हुए किसी नए फार्मेसी स्टोर से अधिक आनलाइन दवाईयां मंगवा लेते है । जिस कारण भविष्य में हमारे साथ नकली दवाई,अविश्वसनीय फार्मेसी स्टोर व स्पलायर की जानकारी न होना आदि तरीके से धोखा हो सकता है । जिसकी वजह से आपको सेहत व पैसे का नुकसान हो सकता है । हालांकि जब लोग अधिक बीमार होते है कोई दवा लान वाला नहीं होता है तो दवाईयां मंगाने के लिए आनलाइन माध्यम अच्छा साधन है । लेकिन हमारे कुछ टिप्स को अपनाकर धोखे से बचा जा सकता है ।
जब भी आप आनलाइन दवाएं मंगवा रहे है तो केवल विश्वसनीय फार्मेसी स्टोर व असली वेबसाइट से ही मंगवाएं । वहीं स्पलायर की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए । आमतौर पर, इंस्टेंट डिलीवरी, वास्तविक प्रोडक्ट स्पेक्ट्रम जैसी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने वाली किसी भी फामेर्सी को सही विकल्प माना जा सकता है। लेकिन आपको हमेशा ऐसे फार्मेसी से बचना चाहिए जो ग्राहक को लुभाने के लिए आवश्यकता से अधिक छूट,नकली व असली दवाओं की बात करे ऐसे साईटों से बचना चाहिए । सुरक्षा के लिहाज से आपको पंजीकरण आईडी और लाइसेंस की तलाश करनी चाहिए।
जब आप आनलाइन दवाएं मंगाने के इच्छुक है तो डाक्टर की पर्ची के बिना दवाएं मत मंगवाएं । आनलाइन माध्यम से मंगवाई गई दवाएं घटिया व नकली भी हो सकती है । इस प्रकार की दवाएं आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है । अगर कोई वेबसाईट डाक्टर की पर्ची के बिना ही दवाएं भेज रही है तो समझ जाओ धोखाधड़ी हो सकती है ।
आनलाइन दवाएं मंगवाने का मुख्य उद्देश्य होता है किसी प्रकार की परेशानी न हो । हमें आनलाइन दवाएं खरीदना बेहद आसान लगता है । आप दवाओं को आर्डर करके आनलाइन पेमेंट कर देंगे । कई दिन के बाद आपके घर पर स्पलायर दे जाएगा । कई बार कुछ आनलाइन फार्मेसी स्टोर नकली दवाओं को ब्रांडेड पैकेजिंग में करके भेज देते है । इसलिए ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए पहले के खरीदारोंं से रेट व उनकी समीक्षा को अवश्य पढ़ ले । इससे आपके लिए सही दवाएं खरीदना बेहद आसान हो जाएगा।
फिजिकल मेडिकल स्टोर व आनलाइन माध्यम से दवाएं मंगाने का रेट अलग-अलग होता है । इसलिए दवाएं मंगवाने से पहले रेट को चैक करने के लिए अपने स्थानीय फार्मेसी स्टोर पर पूछने के लिए कॉल करना जरुरी है । इनकी कीमतों मे तुलना करने के बाद दवाएं मंगवाना ठीक होगा ।
अक्सर आप संबंधित दवाओं को इसलिए मत खरीदें की छूट ज्यादा है बल्कि इस लिए खरीदे जो आपके लिए गुणवत्ता पूर्ण हो । हमेशा डाक्टरों से परामर्श के बाद ही दवाएं मंगाएं । कई बार आपकी बीमारी से मिलते जुलते आपको साईट पर कुछ ऐसे हेल्थ प्रोडक्ट्स मिलेंगे जो आपको तुरंत रिजल्ट मिलने का वादा करेंगे । इनमें संभावित रूप से ऐसे तत्व हो सकते है जिनका आपके स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ सकता है । इसको आनलाइन मत खरीदें
Be Careful While Ordering Medicines Online
Read More: Clean Eyes by Adopting Ayurveda Tips आयुर्वेद के टिप्स अपनाकर आंखों को करें साफ
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.