Hirsutism: बीते कुछ सालों से बहुत सी महिलाओं में दाढ़ी या मूंछें उगने जैसी समस्या देखने को मिल रही है. बहुत से लोगों का मानना है कि पार्लर में फेशियल या कोई और काम कराने के कारण (कॉस्मेटिक) के कारण ये समस्या हो रही है, जो आम बात है. हालांकि ये आम बात नहीं बल्कि चिंता का विषय है. महिलाओं में दाढ़ी-मूंछें उगने की समस्या को हिर्सुटिज़म कहते हैं. इसके तहत महिलाओं की गर्दन और चेहरे पर अत्यधिक बाल उगते हैं. ये सस्या अधिकतर पुरुषों में देखने को मिलती है लेकिन बीते कुछ सालों से ये समस्या महिलाओं में भी देखने को मिल रही है, जो महिलाओं के लिए मेडिकल संकेत हो सकता है.
महिलाओं में हिर्सुटिज़म होने के कारण
- बता दें कि महिलाओं में पुरुष हार्मोन (एंड्रोजन्स) की अधिकता होने पर हिर्सुटिज़म की समस्या हो सकती है. ये पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) और हाइपरएंड्रोजेनीज़म के कारण हो सकता है.
- कई बार कुछ दवाओं जैसे स्टेरॉयड के कारण शरीर में पुरुष हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है. इसके कारण महिलाओं के चेहरे पर बाल उगते हैं.
- मानसिक और शारीरिक तनाव के कारण भी हार्मोनल असंतुलन बढ़ सकता है. इससे भी हिर्सुटिज़म जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है असर
बहुत से लोगों का मानना है कि कॉस्मेटिक या सौंदर्य के कारण चेहरे पर बाल आते हैं. हालांकि मेडिकल में कहा जा रहा है कि अगर किसी को ऐसी समस्या होती है, तो वो किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. हिर्सुटिज़म के कारण महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. इसके कारण महिलाओं में आत्म-सम्मान में कमी, चिंता या अवसाद हो सकता है.
रूसी WHO डॉक्टर ने दी चेतावनी
बता दें कि रूसी WHO डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि हिर्सुटिज़म कोई सौंदर्य समस्या नहीं बल्कि एक मेडिकल स्थिति का संकेत हो सकता है. अगर इसे नजरअंदाज किया जाता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. क्योंकि किसी अंदरूनी हार्मोनल असंतुलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी हो सकता है.
PCOS के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं
जानकारी के अनुसार, अधिकतर PCOS के कारण ये समस्या होती है, जो महिलाओं में आम बात हो गई है. इसका सीधा संबंध हिर्सुटिज़म से है. PCOS के कारण गर्भाशय में छोटे-छोटे सिस्ट (cysts) बन सकते हैं. इससे हार्मोनल असंतुलन पैदा होता है. बहुत सी महिलाएं PCOS को नजरअंदाज कर देती है. हालांकि PCOS को नजरअंदाज करना बांझपन, मोटापा, डायबिटीज और हार्ट की समस्याएं हो सकती हैं. हिर्सुटिज़म के कारण थायरॉइड, एंडोक्राइन, ट्यूमर और गायनकोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं.