Hirsutism: बीते कुछ सालों से बहुत सी महिलाओं में दाढ़ी या मूंछें उगने जैसी समस्या देखने को मिल रही है. बहुत से लोगों का मानना है कि पार्लर में फेशियल या कोई और काम कराने के कारण (कॉस्मेटिक) के कारण ये समस्या हो रही है, जो आम बात है. हालांकि ये आम बात नहीं बल्कि चिंता का विषय है. महिलाओं में दाढ़ी-मूंछें उगने की समस्या को हिर्सुटिज़म कहते हैं. इसके तहत महिलाओं की गर्दन और चेहरे पर अत्यधिक बाल उगते हैं. ये सस्या अधिकतर पुरुषों में देखने को मिलती है लेकिन बीते कुछ सालों से ये समस्या महिलाओं में भी देखने को मिल रही है, जो महिलाओं के लिए मेडिकल संकेत हो सकता है.
बहुत से लोगों का मानना है कि कॉस्मेटिक या सौंदर्य के कारण चेहरे पर बाल आते हैं. हालांकि मेडिकल में कहा जा रहा है कि अगर किसी को ऐसी समस्या होती है, तो वो किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. हिर्सुटिज़म के कारण महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. इसके कारण महिलाओं में आत्म-सम्मान में कमी, चिंता या अवसाद हो सकता है.
बता दें कि रूसी WHO डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि हिर्सुटिज़म कोई सौंदर्य समस्या नहीं बल्कि एक मेडिकल स्थिति का संकेत हो सकता है. अगर इसे नजरअंदाज किया जाता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. क्योंकि किसी अंदरूनी हार्मोनल असंतुलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण भी हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, अधिकतर PCOS के कारण ये समस्या होती है, जो महिलाओं में आम बात हो गई है. इसका सीधा संबंध हिर्सुटिज़म से है. PCOS के कारण गर्भाशय में छोटे-छोटे सिस्ट (cysts) बन सकते हैं. इससे हार्मोनल असंतुलन पैदा होता है. बहुत सी महिलाएं PCOS को नजरअंदाज कर देती है. हालांकि PCOS को नजरअंदाज करना बांझपन, मोटापा, डायबिटीज और हार्ट की समस्याएं हो सकती हैं. हिर्सुटिज़म के कारण थायरॉइड, एंडोक्राइन, ट्यूमर और गायनकोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं.
Kerala Politics: CPM के नेता सईद अली ने अपनी विवादास्पद स्पीच में यह कह दिया…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 15: महज 16 साल की उम्र में तीसरी किताब प्रकाशित कर…
Education bill: मोदी सरकार इस सप्ताह संसद में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा और…
Ram Vilas Vedanti: राम मंदिर आंदोलन के मुख्य सूत्रधार और अयोध्या से पूर्व MP डॉ.…
WBPSC Clerkship Admit Card 2025 Today: WBPSC आज किसी भी वक्त WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड 2025 कर…
aseer-Farrhana Together: बसीर अली (Baseer Ali) और फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) को लेकर सोशल मीडिया…