होम / हेल्थ / Beauty Tips: गर्मियों में त्वाचा को रखना है फ्रेश तो घर पर आटे से बनाएं फेस पैक

Beauty Tips: गर्मियों में त्वाचा को रखना है फ्रेश तो घर पर आटे से बनाएं फेस पैक

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : June 30, 2023, 6:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Beauty Tips: गर्मियों में त्वाचा को रखना है फ्रेश तो घर पर आटे से बनाएं फेस पैक

India News

India News (इंडिया न्यूज़), Beauty Tips: गर्मियां में हमारी त्वचा में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। जिसे ठीक करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे हमारी त्वचा डल और काली भी नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करते हैं। जिससे कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है। इसके लिए आप पुराने जमाने के नुक्से जरूर आजमाएं जो आपको सुंदरता के साथ निखारता भी देंगे। इनके किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते है।

आटे का बनाएं फेस पैक

  • आटे का चोकर- एक बड़ा चम्मच
  • गुलाब जल एक छोटा चम्मच
  • हल्दी एक चुटकी
  • एलोवेरा जेल एक बड़ा चम्मच

इसे लगाने का तरीका

  • सबसे पहले बाउल में आटे का चोकर ले लीजिए।
  • अब इसमें गुलाब जल हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाइए।
  • इन सभी को मिक्स करके लेप तैयार कर लीजिए।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं।
  • फिर इस लेप को 10 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर उबटन की तरह इस चेहरे से रिमूव करें।
  • अब आप चेहरे को पानी से साफ कर लें।

आटा, दही और शहद का पैक

आटा दही और शहद से भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच आटे में शहद और दो चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसको नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

फेस पैक लगाने के फायदे
  • आटे से तैयार  फेस पैक त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को हटाता है।
  • त्वचा की टैनिंग को दूर करने में मदद करता है।
  • दाग धब्बे फेस पैक से हल्के पड़ जाते हैं।
  • झाइयां फीकी पड़ने लग जाती है।

ये भी पढ़ें- Bhojan Mantra: मन में शांति और आंनद के लिए भोजन के दौरान करें इन मंत्रों का उच्चारण, जानें क्या कहता है सनातन धर्म

Tags:

Hindi NewsNews in Hindiइंडिया न्यूज़ India News Desh Ki Dhadkan India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT