संबंधित खबरें
आंखे खुलते ही शरीर में दिखने लगे हैं पेट में ट्यूमर के ये 5-6 लक्षण, नही दिया ध्यान तो झेल नही पाएंगे आप!
सीने में था 5 किलो का ट्यूमर, अपनी जगह से हिल गया हार्ट, डॉक्टर्स ने ऐसे बचाई जान…दुनिया भर में हो रही है चर्चा
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
दांतों में सड़ कर पड़ने लगे हैं कीड़े? इन 3 उपायों से अपने दांतों को चमका सकते हैं आप!
सड़ रही किडनी को कर रहे हैं अनदेखा तो आज से ही हो जाएं सावधान, जो कर लिए ये उपाय बचा लेगी आपकी जान
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
इंडिया न्यूज (Benefits of Drinking Stale Mouth Water)
शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए पानी जीवन का एक अह्म हिस्सा है। सुबह उठते ही सबसे पहले बासी मुंह एक गिलास पानी पीने से काफी फायदा मिलता है। बताते हैं कि बासी मुंह में मौजूद स्लाइवा पानी के साथ मिलकर पेट में पहुंचने पर हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट कर देता है। तो आइए जानेंगे खाली पेट पानी पीने के फायदे।
खाली पेट पानी पीने से पेट साफ रहता है। साथ ही पानी शरीर को कई बीमारियों से बचाता है। एसिडिटी, खट्टी डकार से छुटकारा खाना पचाने के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड बनता है। कई बार ज्यादा एसिड बनने से खट्टी डकार आती है। इससे बचने के लिए बासी मुंह पानी पिएं।
नए सेल बनते हैं: पानी ब्लड में जहरीले तत्वों को घुलने नहीं देता जिससे नई कोशिकाओं और मांसपेशियों के बनने की प्रक्रिया बढ़ती है।
दिमाग तेज करता है: शरीर की तरह ही दिमाग में भी पानी की 70 प्रतिशत मात्रा होती है इसलिए दिमाग को हाइड्रेट रखना जरूरी है। तनाव, कमजोरी को दूर करने के लिए बासी मुंह पानी पीने की आदत बनाएं।
मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मददगार: सुबह बासी मुंह पानी पीने से पेट में लार पहुंचती है, जिससे मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है। बासी मुंह पानी पीने से रूप निखरता है।
स्किन की चमक बढ़ाए: सुबह सबसे पहले पानी पीने से रंग और त्वचा की चमक में निखार आ जाता है। पानी की कमी से चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। इन्हें रोकने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखें और खूब पानी पिएं।
बालों के लिए अच्छा: बालों के लिए भी बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। ऐसा करने से न सिर्फ बालों की जड़ों को ताकत मिलती है बल्कि बाल मजबूत होते हैं।
वजन होता है कम: सुबह खाली पेट पानी पीने से पाचन तंत्र सही रहता है। खाली पेट पानी पीने से भूख कम लगती है जिससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
किडनी को रखे दुरुस्त: बासी मुंह पानी पीने से किडनी से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। यह किडनी को साफ करता है।
इंफेक्शन से बचाव: शरीर को संक्रमण से बचाने के लिए रोजाना खाली पेट पानी पीने की आदत डालें। ऐसा करने से शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थ बाहर निकलते हैं और पेट आसानी से साफ होता है।
सेहतमंद रहने के लिए कुछ आदतों में मामूली बदलाव करने की जरूरत है। आप सुबह खाली पेट 1 गिलास पानी पीते हैं तो पेट और स्किन की समस्याएं दूर होंगी। सुबह उठते ही यूरिन पास करने से पहले 1 गिलास पानी पिएं। यूरिन पास करने के तुरंत बाद गलती से भी पानी न पिएं। इससे किडनी से जुड़ी परेशानी पैदा हो सकती है। पेशाब में जलन है तो बासी मुंह पानी पीने की आदत डालें।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.