संबंधित खबरें
Skin Care Tips: इन 3 तरीकों से रोक सकते हैं बढ़ती उम्र, चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा इस हरे रंग की चीज का सेवन
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले करवा लें जांच वरना झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
फैटी लिवर में दवा को भी फेल करते हैं ये 4 जूस, आज से ही खाली पेट पीना कर दें शुरू, जड़ से निपट जाएंगी सारी बीमारियां!
Benefits of eating sitting on the floor
जमीन पर बैठकर भोजन खाने की परंपरा पुराने जमाने से चली आ रही है। इस परंपरा का सेहत पर कई सकारात्मक प्रभाव हैं और हम बहुत सारी बीमारियों से सुरक्षित भी हैं। भोजन अभी भी जमीन पर बैठकर भारत के बहुत सारे हिस्सों जैसे दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल और झारखंड में खाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं खाते वक्त जमीन पर बैठने के हैरतअंगेज फायदे हैं।
भोजन खाने के लिए थाली की तरफ आपको झुकना पड़ता है, जमीन पर खाना प्राकृतिक आसन है। लगातार आगे और पीछे झुकने की प्रक्रिया आपके पेट के मसल को काम लगातार जारी रखता है, जिसके कारण आपका पाचन भी सुधरता है और फूड आसानी से पच जाता है।
सही आसन में यानी पांव को क्रॉस कर खाने से जमीन पर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और नसों के खिंचाव को भी दूर करता है। ये दिल के आसपास प्रेशर भी कम करता है, जो उसे ज्यादा मजबूत बनाता है। अगर आप हार्ट के मरीज हैं, तो आपको डाइनिंग टेबल या टेबल चेयर पर बैठने के बजाए आज ही खाना शुरू कर देना चाहिए।
फर्श पर खाना खाने से भी वजन को संतुलित रखने में मदद मिलती है। खाने और फर्श पर बैठते वक्त आप पाचन की प्राकृतिक अवस्था में होते हैं। ये पाचक रसों की अनुमति बेहतर तरीके से उनके काम करने के लिए देता है। वहीं, उसके स्राव का भी सकारात्मक प्रभाव होता है।
आपको खाने के लिए फर्श पर बैठते वक्त घुटनों के बल झुकना पड़ता है। ये आपके घुटनों को और भी बेहतर व्यायाम किया बनाता है। जमीन पर बैठकर खाने से कूल्हे के जोड़, घुटने और टखने लचीले बनाता है। इस लचीलेपन के साथ, जोड़ चिकने रहते हैं, उसके लोच बने रहते हैं, जिसके कारण आप जोड़ के दर्द की समस्या को टालते हैं और इसलिए, खड़े होने या बैठने में समस्या नहीं होती।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.