संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
Benefits Of Eating Walntus
Benefits Of Eating Walntus : खरोट जहां खाने में बहुत टेस्टी लगता है, अखरोट को सेहत का खजाना माना जाता है जिसमें प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, फॉस्फॉरस, सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। इसलिए इसे खाने से जोड़ों के दर्द में भी फायदा मिलता है, हालांकि अक्सर लोग इसे खाने का सही तरीका नहीं जानते। दरअसल, अखरोट को भिगोकर खाना चाहिए। इसके लिए कम से कम दो अखरोट को रात भर के लिए पानी में भिगो दें। फिर सुबह में इन्हें पानी से निकाल कर खा लें। आइए जानते हैं कि क्यों बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे खाने की सलाह देते हैं।
Also Read : अचानक ब्लड प्रेशर लो हो रहा तो करें ये काम
एक अध्ययन के मुताबिक अखरोट में जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो मस्तिष्क के कामकाज और स्वास्थ्य को बेहतर करता है। ये याद्दाश्त को बेहतर करने, ध्यान केंद्रित करने और अवसाद के लक्षणों को कम करने में सहायक है।
अखरोट को कच्चा खाने के बजाय भिगोकर खाने से इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। जी हां इसे खाने से आपके शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके साथ ही शरीर की कई बीमारियां भी दूर होती हैं। आइये जानें कि भीगे हुए अखरोट खाने के क्या-क्या फायदें हैं।
Also Read : बदन, मांसपेशियों में दर्द है तो करें ये उपाय
अखरोट में सेहत का खजाना छिपा होता है। ये आपके हाजमे को ठीक रखने में मदद करता है। इसलिए अगर आप रोज भीगे हुए अखरोट का सेवन करते है तो आपका पेट भी सही रहेगा औप कब्ज भी नहीं होगी।क्योंकि भीगे हुए अखरोट आसानी से पच जाते हैं।
Also Read: कभी न खाये इन फूड्स दोबारा गर्म करके पड सकते है बीमार
अखरोट में कई ऐसे तत्व पाएं जाते है जो आपके शरीर की हडिड्यों और दांतों को मजबूत बनाने का काम करता है। इसके अलावा अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी ऐसिड सूजन को भी दूर करता है। इसलिए आप भीगे हुए अखरोट रोज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
Also Read : Mental Health Tips : जगह बदलने से मानसिक स्वास्थ्य पर जेनेटिक रिस्क हो जाता है कम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.