संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
Benefits Of Good Sleep अच्छी नींद से ना सिर्फ़ शरीर को आराम मिलता है बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। इन दिनों हर कोई वैक्सीन ले रहा है और अपनी इम्यूनिटी कोविड के विरुद्ध मजबूत कर रहा है।
कई शोध बताते हैं कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वैक्सीन के साथ अच्छी नींद का होना बेहद जरूरी है। यहां ऐसे सुझाव है जिनकी मदद से यह जान पाएंगे कि नींद कैसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
इन दिनों वैक्सीन की जरूरत हर किसी को है और हर कोई ले भी रहा है। लेकिन वैक्सीन लेने के साथ अच्छी नींद का लेना भी बेहद जरूरी है। एक रिसर्च के मुताबिक एच1एन1 और हेपेटाइटिस की वैक्सीन लेने के दौरान जिन लोगों ने अच्छी नींद नहीं ली उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पाई गई।
(Good sleep can improve immunity)
वहीं जिन्होंने अच्छी नींद ली उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर थी। जरूरी है कि जब भी कोई वैक्सीन लें तो अपने शरीर को आराम दें। वैक्सीन लेने के बाद अच्छी नींद लेना कतई ना भूलें।
संक्रमण तब होता है जब हमारा शरीर गंभीर रूप से बीमार होने वाला होता है। ऐसे में हमारी बॉडी संक्रमण की प्रक्रिया करके हमें बताती है। रिसर्च के हिसाब से अगर नींद पूरी नहीं होती है तो इंफेक्शन यानी संक्रमण की आशंका भी ज्यादा होती है। इसलिए जरूरी है कि भरपूर नींद लें और शरीर को स्वस्थ रखें।
अब हम यह तो जान चुके हैं कि नींद हमारे लिए क्यों और कितनी जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि आप सोने के लिए अपने कमरे को आरामदायक और सुकून भरा बनाएं। सोने के पहले कमरे की लाइट मध्यम, कमरा ठंडा होना चाहिए। इसके अलावा आपके मैट्रेस यानि गद्दे आपके बैक यानि पीठ को अच्छे से सपोर्ट करने वाले हों।
(Benefits Of Good Sleep)
Read Also : Spices that Protect against Cold: सर्दियों में जरूर इस्तेमाल करें रसोर्ई के ये मसाले
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.