संबंधित खबरें
जमीन के अंदर मिलता है भूरा खजाना, उबालकर 30 दिनों तक पी लिया तो जन्नत बन जाएगा शरीर, हैरान कर देंगे फायदे
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खाते हैं लोग…सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
आंत की जड़ों में जा चिपकी है गंदगी, बढ़ता ही जा रहा है कचरे का बोझ, कर लिया जो ये उपाय चूस कर बाहर करेगा सारी गंदगी!
लिवर करने लगा है अत्याचार, पेट होगया है बीमार तो आज से ही अपना लें ये देसी उपचार, झट से मिलेगी राहत!
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
India News (इंडिया न्यूज़), Health Benefits of Sleeping Naked: बिना कपड़ों के सोने से आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। जी हां, खासकर जब गर्मियों में शरीर को कोई भी कपड़ा नहीं सुहाता है और पसीने से हाल बेहाल हो जाता है, तो दिनभर की भागदौड़ के बाद बिना कपड़े पहने सोना आपके दिल-ओ-दिमाग को गहरा सुकून दे सकता है। तो यहां जानें इससे जुड़े कुछ लाजवाब फायदों के बारे में, जिन्हें जानकर आप भी इस तरह सोने की आदत डाल बैठेंगे।
1. वेट लॉस के लिहाज से बेहतर
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बिना कपड़ों के सोना आपके मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करता है, जिससे वजन तो कंट्रोल में रहता ही है, साथ ही डायबिटीज का जोखिम भी कम होता है। गर्मियों में इस तरह सोने से आपका शरीर भी ठंडा रहता है और आप रिलैक्स होकर अच्छी नींद ले पाते हैं।
2. स्ट्रेस से राहत
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिना कपड़ों के सोने से आपको स्ट्रेस और एंग्जायटी से भी राहत मिल सकती है, जो कि आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में काफी कॉमन है। इस तरह सोने से गर्मियों में शरीर का तापमान तो बेहतर होता ही है, साथ ही ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन रिलीज होने से बॉडी रिलैक्स हो जाती है।
3. प्रजनन क्षमता में होता है इजाफा
एक शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि जो पुरुष टाइट अंडरवियर में सोते हैं, उनका स्पर्म काउंट कम देखने को मिलता है। अगर आप भी टाइट कपड़े पहनकर सोते हैं, तो ये बात पक्की है कि इससे टेस्टिकल्स को आराम नहीं मिल पाता है और इसका बुरा असर प्रजनन क्षमता पर देखने को मिलता है। बता दें, अंडरवियर उतारकर सोने से आप स्पर्म काउंट को तो बेहतर बनाते ही हैं, साथ ही पसीने से होने वाले इन्फेक्शन से भी बचे रहते हैं।
4. हार्ट रहता है हेल्दी
आप यह तो जान ही गए होंगे कि बिना कपड़ों के सोने से नींद अच्छी आती है, तो ये भी जान लीजिए कि अच्छी और गहरी नींद का कनेक्शन आपकी हार्ट हेल्थ से भी होता है। इस तरह सोने से आप डायबिटीज, हार्ट डिसीज और हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं के जोखिम को कर पाने में सफल तो होते ही हैं, साथ ही अगले दिन दिमाग भी स्ट्रेस फ्री रहता है।
5. वजाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद
बिना कपड़ों के सोने से महिलाओं की वजाइनल हेल्थ पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। बता दें, गर्मियों में मौसम में पसीना ज्यादा आता है, जिससे वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है, साथ ही खुजली और रेडनेस जैसी तकलीफें भी होती हैं। ऐसे में बिना कपड़े पहने सोने से वजाइनल प्रॉब्लम्स को भी दूर किया जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.