India News (इंडिया न्यूज़), Best Uses Of Onion: एक छोटे से प्याज की मदद से आप घर के किचन, बाथरूम और गार्डन की बेसिक से बेसिक समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। साथ ही प्याज़ कई तरह की बीमारियां को भी दूर करती है इस आर्टिकल के जरिए आपको प्याज के कुछ ऐसे ही फाइदो के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप प्याज को और भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
प्याज में कई गुण हैं जो बहुत सी चीजों में मददगार है अगर आप बाथरूम की नाली से आने वाले कीड़े और मक्खियों से परेशान हैं तो प्याज इन्हें भगाने में आपकी मदद करती है। इसके लिए आपको सिर्फ एक प्याज को तीन से चार हिस्सो में काटना है और इसे नाली के आसपास रखना है। प्याज से आने वाली बदबू से नाली से कीड़े भाग जाएंगे।
प्याज पौधों में लगे कीड़ों को भगाने में बड़ा मददगार है। गर आपके गार्डन के पौधों में कीड़े लग रहे हैं तो प्याज का इस्तेमाल करें।पौधों से कीड़े भगाने के लिए कुछ प्याजों को काट लें और उन्हें एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप पानी के साथ मिलाकर पीस लें। इससे एक स्प्रे तैयार हो जाएगा जो पौधों में लगे कीड़ो को भगाने में सहायक होगा।
प्याज की तासीर गर्म है इसे आप सर्दी जुकाम में इस्तेमाल कर सकते हैं, ये दवाई के रूप में आपके लिए काम करता है। ये आपको इंफेक्शन से भी बचाएगी और आपके शरीर को गर्माहट भी देगी।
ये भी पढ़ें- Ginger Milk Benefits: मॉनसून में करें अदरक और दूध का सेवन, खांसी-जुकाम से मिलेगा बड़ा फायदा
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…