India News(इंडिया न्यूज),BHU Trauma Center: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पहले ही सीसीयू (CCU) बनवाए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करवाई जा चुकी हैं। 119.74 करोड़ की लागत से 6 मंजिला वाली इस यूनिट का निर्माण माह के अंत तक शुरू हो सकता है।
बरकी से शिलान्यास
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का काम 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। पीएम मोदी द्वारा इसका सेवापुरी स्थित बरकी से शिलान्यास करने के बाद निर्माण वाले जगह पर साफ सफाई सहित अन्य काम शुरू हो गए हैं।
महीने के अंत तक शुरू
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो एसएन संखवार ने ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह के साथ उस जगह को देखा जहा पर यह यूनिट बनाई जाएगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तऱफ से पहले ही सीसीयू बनवाए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करवाई जा चुकी हैं। जबकि 119.74 करोड़ की लागत से 6 मंजिलो वाली इस यूनिट का निर्माण महीने के अंत तक शुरू हो सकता है। यूनिट का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। यहां साफ-सफाई सहित अन्य काम शुरू कर दिया गया हैं।
इलाज में बड़ी सहूलियत
ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने कुलपति समेत अन्य अधिकारियों को बताया कि परिसर में ओपीडी ब्लॉक के पास बनने वाली यूनिट में तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होंगे। जबकि यहां आईसीयू (ICU) जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनवाया जाएगा। इस वार्ड के बाद आग लगने सहित जलने की अन्य घटनाओं में घायलों के इलाज में बड़ी सहूलियत होगी।
ये भी पढ़े
- Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में हिली धरती, इस्लामाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- JN.1 Variant: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी यह सलाह