होम / JN.1 Variant: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी यह सलाह

JN.1 Variant: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी यह सलाह

Shanu kumari • LAST UPDATED : December 18, 2023, 8:42 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), JN.1 Variant: देश में बढ़ते ठंड के साथ एक बार फिर से कोरोना वायरस की एंट्री हुई है। इस बार भारत में फिर से एक नए वैरिएंट का पता चला है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आज (18 दिसंबर) को राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है। साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए रखने की अपील की है। 

जारी किए गई एडवाइजरी 

जारी की गई एडवाइजरी में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। साथ ही हर राज्य में हर जिलों को एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नए वैरिएंट को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजने को कहा गया है। 

नए वेरिएंट का पहला मामला

मिल रही जानकारी के मुताबिक सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला केरल में मिला है। यह मामला 8 दिसंबर को सामने आया। जिसमें एक 79 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई। इससे पहले सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में यह सब-वेरिएंट पाया गया था। वह यात्री तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली का रहने वाला था। अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमण के 260 नए मामले आएं हैं। जबकि कुल संख्या बढ़कर 1,828 हो गए हैं। 

अब तक इतने लोग पॉजिटिव

बता दें देश में अब तक कुल 4.50 करोड़ (4,50,05,076) कोविड मामलों सामने आए हैं। जिसमें 4,44,69,931 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिसकी मुताबिक यहां की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है। वहीं कोरोना की वजह से 1.19 फीसदी लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 220.67 करोड़ लोगों को कोविड का टिका दिया जा चुका है।

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ रही है Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
ADVERTISEMENT