होम / हेल्थ / खूनी बवासीर से लेकर पेट में होने वाली बादी तक, मात्र 1 सप्ताह में इसको जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय, जानें क्या?

खूनी बवासीर से लेकर पेट में होने वाली बादी तक, मात्र 1 सप्ताह में इसको जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय, जानें क्या?

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : December 16, 2024, 10:36 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

खूनी बवासीर से लेकर पेट में होने वाली बादी तक, मात्र 1 सप्ताह में इसको जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय, जानें क्या?

Home Remedies for Piles Warts: बवासीर और कब्ज जैसी समस्याएं खराब खानपान और जीवनशैली से जुड़ी होती हैं।

India News (इंडिया न्यूज), Home Remedies for Piles Warts: लंबे समय तक कब्ज की शिकायत रहने पर व्यक्ति के मलद्वार की नसों में सूजन आ जाती है, जो आगे चलकर बवासीर की समस्या बनने लगती है। बवासीर खराब खानपान और जीवनशैली से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है, जो बहुत दर्दनाक होती है। इस समस्या में व्यक्ति की गुदा के आसपास मस्से निकल आते हैं, जिनमें दर्द होता है और कभी-कभी इनसे खून भी आने लगता है। ऐसा होने पर व्यक्ति को उठने-बैठने में भी काफी परेशानी होती है।

बवासीर के मस्से सुखाने के प्राकृतिक उपाय

1. गर्म पानी की सिकाई

बवासीर के मस्सों को सुखाने और सूजन को कम करने के लिए गर्म पानी की सिकाई एक बढ़िया तरीका है। सिकाई के लिए आप पानी में डालने के लिए डॉक्टर से दवा भी ले सकते हैं। जिसे पानी में मिलाकर उस पानी में बैठने से बवासीर के मस्से जल्द सूखने लगते हैं।

क्यों सुबह उठते ही पेशाब से पहले निकलता है हमारा वीर्य? इसके पीछे छिपी है गहरी वजह

2. गुदा पर लगाएं एलोवेरा

बायोमेड रिसर्च इंटरनेशनल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, एलोवेरा घावों को ठीक करने का प्रभावी उपाय है। एलोवेरा में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मस्सों की सूजन कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

3. बर्फ की सिकाई

बर्फ की सिकाई भी बवासीर के मस्सों की सूजन को कम करके उन्हें सुखाने में मदद कर सकती है। इस उपाय को आजमाने के लिए दिन में 2-3 बार बर्फ से गुदा के आसपास मस्सों की सिकाई करें।

4. नारियल तेल

नारियल तेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो बवासीर के लक्षणों में भी फायदा पहुंचाता है। नारियल का तेल लगाने से बवासीर के मस्सों में होने वाली जलन और सूजन को कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह एनल के आसपास के क्षेत्र में खरोंच की संभावना को कम करने में भी मदद कर सकता है।

हार्ट अटैक से हो रही मौतों का सबसे बड़ा कारण बन रही ये सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली दवा, मौत के घाट उतारकर ही लेती है चैन

5. मूली का रस

मूली का रस बवासीर में आपको आराम पहुंचाने का काम कर सकता है। इस उपाय को आजमाने के लिए एक मूली को कद्दूकस करके एक साफ कपड़े में बांध कर निचोड़ लें। करीब 5 मिनट तक निचोड़ने के बाद जितना भी रस निकलें उसे स्टोर कर लें। अब इस रस का एक छोटा कप दोपहर में खाना खाने के बाद जरूर पिएं। ऐसा करने पर आपके लिवर और पेट के अंगों के काम में सुधार होने के साथ बवासीर को भी खत्म करने में मदद मिलेगी।

बवासीर और कब्ज जैसी समस्याएं खराब खानपान और जीवनशैली से जुड़ी होती हैं। इनका समाधान प्राकृतिक उपायों और सही दिनचर्या से किया जा सकता है। यदि समस्या गंभीर हो जाए, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

सर्दियों में थका-थका महसूस कर रहे हैं आप? डाइट में शामिल कर लें ये चमत्कारी बूटियां, चुटकियों में दूर होगी सारी परेशानी!

Tags:

Home Remedies for Piles WartsPiles Warts

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT