Live
Search
Home > हेल्थ > सी-सेक्‍शन के बाद टूट जाती है शरीर की कई नाजुक हड्डियां, बॉलीवुड की ये नाजुक हसीनाएं झेल चुकी हैं ये ‘नरक’ जैसा दर्द

सी-सेक्‍शन के बाद टूट जाती है शरीर की कई नाजुक हड्डियां, बॉलीवुड की ये नाजुक हसीनाएं झेल चुकी हैं ये ‘नरक’ जैसा दर्द

बॉलीवुड में कई सारी ऐसी हसीनाएं है जिन्होंने अपने बच्चो को दुनिया में लाने के लिए सिजेरियन डिलीवर का सहारा लिया हैं, क्या आपको पता हैं क्या होती हैं c-section डिलीवरी और इसके साइड इफेक्ट्स ?

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: 2025-09-21 14:02:13

माँ बनना हर एक औरत के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है हालांकि बच्चों को जन्म देना उतना आसान नहीं होता है जितना सुनने में लगता है.  डिलीवरी दो तरीके की होती है एक होती है नॉर्मल दूसरी होती है सर्जिकल सी सेक्शन यानी सिजेरियन डिलीवरी।  जिसमें अंदर डॉक्टर मां के पेट और गर्भाशय में चीरा लगाती है और बच्चे को बाहर निकालती है.  अक्सर ऐसा तब होता है जब नॉर्मल डिलीवरी मां और बच्चे दोनों के लिए खतरा बन जाती है क्या आपको पता है बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी मां है जिन्होंने सिजेरियन डिलीवरी से बच्चों को जन्म दिया है. 

क्या होती है c-section डिलीवरी ?

सी सेक्शन डिलीवरी जिसे सिजेरियन डिलीवरी भी कहा जाता है, इसके अंदर बच्चे को मां के पेट और गर्भाशय में चीरा लगाकर बाहर लाया जाता है, बजाए नॉर्मल डिलीवरी के ऐसा  तब किया जाता है जब नॉर्मल जन्म से माँ या बच्चे की सेहत में कोई खतरा हो. जैसे बच्चा उल्टा हो या माँ की कोई मेडिकल समस्या हो.  डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान दर्द कम करने के लिए एनेस्थीसिया का इस्तेमाल करते हैं और इस डिलीवरी से ठीक होने में काफी समय लगता है। 

इन फेमस हसीनाओं ने कराई c-section डिलीवरी

फिल्मी दुनिया में बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी है जो सी सेक्शन डिलीवरी से गुजरी है.  मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता भूपति ने अपनी बेटी सायरा को जन्म सी सेक्शन डिलीवरी से ही दिया था क्योंकि उनकी बच्ची की पोजीशन सही नहीं थी. वहीं दूसरी तरफ फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बेटे को सी सेक्शन से जन्म दिया और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगी फेम मंदिर बेदी ने भी अपने बेटे वीर को सी सेक्शन के साथ जन्म दिया उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सर्जरी के कारण वह लंबे समय तक वर्कआउट नहीं कर पाए और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी फिटनेस वापस पाई. 

c-section डिलीवरी केस साइड इफेक्ट्स 

सी सेक्शन डिलीवरी सेफ होने के बावजूद भी काफी सारे साइड इफेक्ट्स देती है नॉर्मल डिलीवरी के अकॉर्डिंग इसमें रिकवरी ज्यादा टाइम लेती है और मां को टांके लगते हैं जिससे शुरू शुरू में चलना- फिरना उसके लिए काफी मुश्किल होता है और यह काफी दर्दनाक स्थिति भी होती है. दोबारा एक्टिव लाइफ में लौटने के लिए यह काफी ज्यादा समय लेती है.  डॉक्टर सलाह देते हैं की सर्जरी के बाद कम से कम 6 हफ्ते तक आराम आराम करना चाहिए भरी एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए इसके अलावा सी सेक्शन डिलीवरी वाली मां को इन्फेक्शन खून की कमी और शरीर में थकान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?