India News (इंडिया न्यूज), Breast Cancer : अक्टूबर के पूरे महीने को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस महीने की तरह मनाया जाता है। वहीं इस पूरे महीने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जाती है। बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, शुरुआती स्टेज पर ही इसके बारे में पता चल जाने से जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं इस बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए राम मनोहर लोहिया के कुछ डॉक्टरों नें एक कैम्पेन चलाया। आइए जानते हैं क्या था यह कैम्पेन और आप किस तरह ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा सकते हैं।
इस तरह चलाई गई ये मुहिम…
ब्रेस्ट कैंसर नाम से ही पता चल रहा है ब्रेस्ट में कैंसर सेल्स बढ़ने लगते है और वह ट्युमर का रूप ले लेते हैं। वही समय पर इलाज न होने पर यह ब्रेस्ट से शरीर के दूसरे अंगों में भी फैल सकता है। बता दें कि यह महिलाओं में दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। वहीं इसका समय पर पता न लगना, जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और रिस्क फैक्टर का पता होना बहुत आवश्यक है। लेकिन अभी भी ब्रेस्ट कैंसर के बारें में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं पता है।
इसलिए राम मनोहर लोहिया की रेडियोडायग्नोसिस डिपारटमेंट की प्रमुख डॉ शिबानी मेहरा के नेतृत्व में कुछ डॉक्टरों ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरोजनी नगर इलाके में एक कैम्पेन चलाया। बता दें कि इस कैम्पेन में महिलाओं ने गलियों में घूम-घूम कर नारे लगाए साथ ही अलग-अलग पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के बारें में जाानकारी देने की कोशिश भी की।
वहीं डॉक्टरों ने ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती स्टेज में कैसे पता लगाएं और इसके महत्व के बारे में बताने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया साथ ही महिलाएं इस कैम्पेन में जुड़ने के लिए खुद आगे आई। बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर को शुरुआती स्टेज पर ही रोका जा सके, इसके लिए घर पर किस तरह से सेल्फ एक्जामिन किया जा सकता है, इसके बारें में लोगों को बताया गया।
Also Read :
- Health Tips : नाइट शिफ्ट करते हैं तो करना कर दें बंद, नहीं तो हो सकती है यह बीमारी
- Health Tips : सावधान ! ये आदतें हो सकती हैं, सेहत के लिए हानिकारक