होम / Causes of Heart Attack क्‍या है नौजवानों में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों की वजह

Causes of Heart Attack क्‍या है नौजवानों में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों की वजह

Sameer Saini • LAST UPDATED : October 29, 2021, 5:04 am IST

Causes of Heart Attack : Covid महामारी की दस्‍तक के बाद कार्डियेक अरेस्‍ट के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। बीते कुछ समय में इस बीमारी ने खासतौर पर नौजवानों को अपना शिकार बनाया है। हालात यहां तक पहुंच गए कि वर्तमान समय में दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों में 30 फीसदी मरीज ऐसे है, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। दुनिया में सर्वाधिक हार्ट डिसीज प्रोन पेशेंट भारत में पाए जाते हैं।

हमारे जेनेटिक्स और बैड कोलेस्ट्रॉल जेनेटिक्स और बैड कोलेस्ट्रॉल इसके लिए मुख्‍य रूप से जिम्‍मेदार है। हाई स्‍ट्रेस लेबल, डाइबिटीज, गांव से शहरों की ओर लोगों का तेजी से पलायन और बदलती जीवन शैली भी दिल की बीमारी को गंभीर करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, विदेशी कंपनियों में काम करने वाले नौजवानों का बॉडी क्‍लाक सिस्‍टम पूरी तरह से बदल गया है। रैपिड अर्बनाइजेशन सहित इन तमाम कारणों की वजह से हमारे देश में हार्ट डिसीज और भी बढ़ गई है।

युवाओं के दिलों पर बुजुर्गों की बीमारी की दस्‍तक (Causes of Heart Attack)

10 से 15 साल पहले हम दिल की बीमारी ज्‍यादातर बुजुर्ग या 45 की उम्र पार कर चुके लोगों में देखते थे। लेकिन, अब हालात यह है कि हार्ट अटैक के 25 से 30 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र या तो 40 से 45 के बीच है या फिर 40 से कम है। दरअसल, काम के चलते नौजवानों में होने वाले स्‍ट्रेस ने उनके हमारे हार्ट कार्डियो वैस्कुलर सिस्‍टम का बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसके अलावा, रेस्‍ट्रां का खाना, फास्‍टफूड, सिगरेट और शराब की आदत नौजवानों की लाइफ स्‍टाइल को पूरी तरह से अनहेल्‍दी कर दिया है। नौजवानों के पास फिजिकल एक्‍सरसाइज का वक्‍त नहीं है। यही सब वजहों के चलते युवाओं में हार्ट अटैक या कार्डियेक अरेस्‍ट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

जिम या स्‍पोर्ट्स के दौरान अचानक कार्डियेक अरेस्‍ट (Causes of Heart Attack)

जिन युवाओं को अपनी अनहेल्‍दी लाइफ स्‍टाइल का अहसास हो गया है, उनके अंदर खुद को हेल्‍दी करने की उत्‍सुकता है। इसी उत्‍सुकता में वे कुछ गलतियां कर बैठते है। दरअसल, यंगस्‍टर्स वेट लूज करने के मकसद से जिम करना शुरू कर देते हैं और चाहते हैं कि उनको रिजल्‍ट एक या दो हफ्ते में मिल जाए। इसी वजह से व‍ह बिना प्रशिक्षण के बहुत अधिक जिंमिंग करने लगते हैं। इसी अकस्‍टम्‍ड एक्‍सरसाइज की वजह से उनके हार्ट की नशों में मौजूद छोटे-छोटे ब्‍लॉकेज रेप्‍चर कर जाते हैं। नतीजा, हार्ट अटैक या कार्डियेक अरेस्‍ट के रूप में आता है, जिसमें जान जाने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।

हार्ट अटैक से बचने के लिए कैसा हो खानपान (Causes of Heart Attack)

हमें अपनी डाइट के अंदर फ्रेश फ्रूट और वेजिटेबल्‍स का कंपोनेंट बढ़ाना चाहिए। हमारे कल्‍चर में काब्रोहाइड्रेड बेस्‍ड फूड ज्‍यादा है, जिसमें चपाती, पराठा, आटा, मैदा आदि आते है। हमें कार्बोहाइड्रेड बेस्‍ड डाइट कम करना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि हम कार्बोहाइड्रेड को अपनी डाइट से निकाल दें, जैसे कई लोग डाइटिंग के दौरान अपने खाने की कार्बोहाड्रेड वैल्‍यू जीरो कर देते हैं। हमारे खाने में हेल्‍दियर स्‍टफ जैसे कि फाइबर-फ्रूट्स और सब्जियों की मात्रा अधिक होनी चाहिए। नॉनवेज खाने वाले लोग नॉनवेज खाएं, लेकिन हार्ट डिसीज से बचने के लिए रेड मीट से परहेज करें।

हेल्‍थ चेकअप में सबकुछ ठीक होने के बाद भी हार्ट अटैक (Causes of Heart Attack)

हेल्‍थ चेकअप का यह मतलब नहीं कि आपको कुछ नहीं होगा। ये तो मेडिकल साइंस की जितनी नॉलेज है, उसके मुताबिक हम टेस्‍ट करते हैं, मोटे तौर पर चीजें देखने के लिए। इन टेस्‍ट की मदद से कई बार अनडिटेक्‍टेड सुगर, कोलेस्ट्रॉल, फास्‍ट्रेट, थाइराइड या कैंसर जैसी बीमारियों समय पर पा चल जाती है। जिसका समय से इलाज शुरू हो जाता है। जहां तक हार्ट अटैक का मामला है, इसको प्रिडिक्‍ट करना, बड़ा मुश्किल है। दरअसल, रूटीन हेल्‍थ चेकअप के दौरान 20-30 प्रतिशत वाले ब्‍लॉकेज को पकड़ना संभव नहीं है। 70 फीसदी केसेस में इन्‍हीं ब्‍लॉकेज के रेप्‍चर होने की वजह से हार्ट अटैक होते है।

Read More : Priyanka Gandhi Pratigya Yatra बाराबंकी से हरी झंडी

Read More : Priyanka Gandhi Announced: प्रियंका का बड़ा ऐलान, जीते तो लड़कियों को स्मार्ट फोन और ई-स्कूटी देंगे

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aishwarya Rajinikanth के नए घर का वीडियो हुआ वायरल, बच्चों साथ जल्द होगी शिफ्ट
Moto X50 Ultra: लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया दमदार स्मार्टफोन, 50MP फ्रंट कैमरा; रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ जानें कीमत-indianews
‘हम एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम रहे हैं’, Janhvi Kapoor ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Shikhar पर लुटाया प्यार -Indianews
Tanna Dhaval: भारतीय यूट्यूबर ने होंडा सिविक को बदलकर किया लेम्बोर्गिनी टेरजो, देखें ये अनोखा वीडियो -Indianews
Tips to keep smartphone cool in summer: गर्मियों में आपका स्मार्टफोन रहेगा ठंडा, ये है आसान टिप्स-indianews
क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 से इस अंदाज में लौटे Pankaj Tripathi, देखें वीडियो -Indianews
Karan Veer Mehra की एक्स पत्नी ने नए प्यार का किया इजहार, शादी को टूटे नहीं हुआ था एक साल – Indianews
ADVERTISEMENT