संबंधित खबरें
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
हार्ट की नली में बलगम की तरह जम गई है गंदगी, नही चल रहा पता? बस ये 3 चीज कर देंगी आपके दिल का पर्दा फाश!
भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!
इंडिया न्यूज।
Change is a Natural Part of Life : इस दुनिया में चीजे कभी एक जैसी नहीं रहती। वे लगातार बदलती रहती है। इंसानी विचारों की तरह इस दुनिया में चीजें भी बदलती रहती है। बदलाव को रोकने के फिर चाहे आप कितने प्रयास क्यों न कर लो। बदलाव यदि होना है तो आप उसे होने से नहीं रोक सकते। जीवन में यदि कोई चीज स्थिर है तो वह बदलाव है।
जिंदगी का हर एक पल बदलता रहता है। फिर चाहे उन पलों में आप नए घर में जा रहे हो। नयी जगह भी जा सकते हो। नया जॉब भी हासिल कर सकते हो। नयी कार भी खरीद सकते हो। शादी या तलाक भी कर सकते हो। बच्चे को जन्म भी दे सकते हो। आर्थिक लाभ या हानी भी हो सकती है और कुछ भी बदलाव हो सकते है। लोग बदलाव को जिंदगी की सबसे बड़ी चीज मानते हैं। क्योंकि बदलाव हर किसी के जीवन में होता ही है।
बदलाव जीवन का प्राकृतिक भाग है। हमें बदलाव को बिना किसी विरोध के अपनाना चाहिये। सामान्य लोगों को बदलाव से डर लगता है। उन्हें इस बात का डर होता है की कहीं बदलाव से वे विपरीत परिस्थितियों में न फंस जाएं। या फिर कहीं वह अपनी वर्तमान सफलता न खो बैठे। यदि बदलाव से आपका कोई आर्थिक नुकसान होता है तो ज्यादा चिंतित मत होइए क्योंकि शारीरिक और मानसिक नुकसान की तुलना में आर्थिक नुकसान छोटा होता है। आइए आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे कि जिससे आप बदलाव से होने वाले इन नुकसानों से बच सकते हो।
READ ALSO : These Diseases are Caused by Eating Raw Onion कच्चा प्याज खाने से होती हैं ये बीमारियां
ध्यान केन्द्रित करने की बहुत सी तकनीक किताबों व लेखों में बताई गई है। ध्यान केन्द्रित करने से आप में चमत्कारीक रूप से अपार ऊर्जा का समावेश होता है। इससे आपका मस्तिष्क सकारात्मक विचारों से भरा होता है और सही दिशा में चलने लगता है। बहुत सी ध्यान केन्द्रित करने वाली साधनाओं का उपयोग करके आप मनचाहे बदलाव भी कर सकते हो।
श्वास ही जीवन है और योगा के आठ तत्वों में से एक श्वास है और इसे प्राणायाम के नाम से जाना जाता है। यहां श्वास संबंधी योगा करते हुए आप अपने मस्तिष्क को गति प्रदान कर सकते हो जिससे आपका मस्तिष्क जीवन में होने वाले बदलावों को आसानी से अपनाएगा।
कल्पनाशक्ति एक तकनीक है। मस्तिष्क और कल्पनाशक्ति की ताकत से आप जीवन में जो चाहते हो वो बना सकते हो। आप अपनी जिंदगी में मनचाहे बदलाव कर सकते हो आप जिन लोगो को चाहते हो उन लोगो को भी अपने पास बुला सकते हो। कल्पनाशक्ति आकर्षण के सिद्धांत की तरह ही काम करती है। कल्पनाशक्ति में भी आप परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना सकते हो। और जीवन में मनचाहे बदलाव कर सकते हो।
बदलाव के समय आपको भगवान की ओर से कही प्रार्थना को पढ़ना चाहिये की। जिन चीजों को मैं बदल नहीं सकता, उन चीजों को अपनाने की ताकत दी है, जिन चीजों को मैं बदल सकता हूं उन्हें बदलने की हिम्मत दी है और दोनों के बीच के अंतर को जानने की आजादी दी है। भगवत गीता का यह सार, निश्चित ही हमें प्रेरित करता है। जो कुछ भी हुआ अच्छे के लिये हुआ। जो कुछ भी हो रहा है अच्छे के लिये हो रहा है और,जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा। इसीलिए खुद पर भरोसा रखे और विश्वास करें की भगवान भी हमसे बहुत प्यार करता है। उसे हमारी फिक्र है वह कभी आपको मायूस नहीं करेगा।
Change is a Natural Part of Life
READ ALSO : These Sweets Benefit Health हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं यह स्वीट्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.