संबंधित खबरें
अब काजू-बादाम छोड़िये और डाइट में एड कीजिये ये ड्राई फ्रूट, हड्डियों की मजबूती से लेकर शरीर को फौलादी बना देगा ये एक चेंज
सालों से आंतों में सड़ रही है गंदगी? बस गुड़ के साथ मिलाकर खा लें ये एक चीज, मिलेगा ऐसा लाभ चकाचक होंगे आप!
इन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है HMPV वायरस, आया भयानक अलर्ट, अब तक आए इतने केस
13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 25 साल के शख्स का दिल, जानें क्या है मांझरा!
शुगर के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न का काम करती है ये दाल, खाना तो दूर देखना भी होता है सजा के बराबर
सर्दीयों में बंद नाक नही झेल पा रहे हैं आप? सांस लेने में हो रही परेशानी तो जान लें अमृत से कम नही है ये देसी चीज!
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप आसानी से दीवार से बिना निकाले ही बर्तन स्टैंड की साफ-सफाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं। ज्यादातर घरों में लोग बर्तनों को एक जगह सहेजकर रखने से लिए बर्तन स्टैंड का इस्तेमाल करते हैं। इससे बर्तन यहां-वहां बिखरते नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर इसकी साफ-सफाई लंबे समय तक न किया जाए तो इस पर गंदगी जमने लगती है, जो देखने में खराब तो लगती ही है साथ में इससे कई बीमारियां भी हो सकती हैं।
कई लोगों की यह शिकायत होती है कि बर्तन स्टैंड दीवार में फिक्स होने की वजह से इसे उतारना और इसकी सफाई करना काफी मुश्किल लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे आसानी साफ करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप आसानी से दीवार से बिना निकाले ही बर्तन स्टैंड की साफ-सफाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
किचन में खाना बनाते समय तेल और रिफाइंड भाप के जरिए बर्तन स्टैंड पर जमने लगता है। फिर जब इस पर धूल पड़ती है तो ये और भी बुरी तरह से स्टैंड पर चिपक जाता है। जिसके कारण बर्तन स्टैंड चिपचिपा हो जाता है और देखने में भी बेहद खराब लगता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सा सोडा और पानी की कुछ छींटे मारकर इसको हल्का सा नम कर लें। उसके बाद इसे किसी कपड़े या पॉलीथिन की मदद से पूरे स्टैंड पर लगा दें। इस दौरान आप हाथों में ग्लब्स जरूर पहनें। स्टैंड में सोडा को लगाने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। उसके बाद किसी स्क्रबर या नींबू के छिलके की मदद से अच्छी तरह रगड़े और फिर पानी से धो लें।
Read More : Ab Hamara Hero Kya Karega राव और कृति की अगली फिल्म
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.