इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : चीन से लेकर जापान, ब्रिटेन और अमेरिका तक कोरोनावायरस के नए मामले दोबारा बेहद तेजी पकड़ चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना की नई लहर (Corona Wave) नहीं दिख रही है, लेकिन विदेश से आने वाले यात्रियों के कारण यहां भी संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार के एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगले 40 दिन भारत के लिए कोरोना मामलों के लिहाज से बेहद अहम साबित होने जा रहे हैं यानी अगले 40 दिन में तय होगा कि कोविड-19 जीतेगा या भारत उसे मात देगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिशियल सूत्रों का मानना है कि जनवरी महीने के अंत तक नए कोरोना केस की बाढ़ देखने को मिल सकती है। इस लिहाज से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
ज्ञात हो, PTI की रिपोर्ट में ऑफिशियल सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कोरोना की पिछली लहर के हिसाब से देखें तो भारत में नई लहर पूर्वी एशिया के 30 से 35 दिन बाद आती है। अब तक यही ट्रेंड भी रहा है। आपको बता दें कि कोरोना की मौजूदा लहर पूर्वी एशियाई देशों में तेजी पकड़ चुकी है। चीन से लेकर दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जापान आदि तक में नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। इस आधार पर जनवरी महीने के अंत में भारत में नए मामले बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार भारत में कोरोना की नई लहर ज्यादा गंभीर साबित नहीं होगी। इस दौरान नए मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा होगी, लेकिन डेथ रेट और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत बेहद कम रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, अब तक एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा संक्रमण चीन से आने वालों में ही दिखा है। इस कारण सरकार ने अगले सप्ताह से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांग कांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों से निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट मांगने का निर्णय गया लिया है। इन देशों के यात्रियों को ऑनलाइन ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरना होगा और 72 घंटे अंदर कराई गई निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट विमान में सवार होने से पहले दिखानी होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.