संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
India News (इंडिया न्यूज़), Coronavirus: सिंगापुर में कोरोना के नए वेरिएंट KP.2 और KP.1 तेजी से फैल रहे हैं। चिंता की बात यह है कि ये नए वेरिएंट अब भारत में भी प्रवेश कर चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट KP.2 के 290 मामलों और KP.1 के 34 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि ये सभी JN1 के सब-वेरिएंट हैं। यह लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है। इसलिए घबराने या चिंता करने का कोई कारण नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने आगे कहा कि, अभी तक किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं। इस नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों के सैंपल अस्पतालों से लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
बता दें कि, भारत में कोरोना मामलों पर नजर रख रहे इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के डेटा से यह खुलासा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक इस नए वैरिएंट KP.1 के कुल 34 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 23 मामलों की पुष्टि सिर्फ पश्चिम बंगाल में हुई है। जबकि गोवा में KP.1 का एक मामला, गुजरात में दो मामले, महाराष्ट्र में चार मामले, राजस्थान में दो मामले और उत्तराखंड में एक मामले की पहचान की गई है।
Turbulence In Flight: फ्लाइट में क्यों होता है टर्बुलेंस? जानें कैसे बन जाता है ये खतरनाक-Indianews
मिली आंकड़ों के मुताबिक, भारत में KP.2 वैरिएंट के कुल 290 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। KP.2 के 148 मामलों के साथ महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर है। वहीं दिल्ली में एक, गोवा में 12, गुजरात में 23, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में एक, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 16 और पश्चिम बंगाल में 36 मामलों की पुष्टि हुई।
आपको बता दें कि सिंगापुर में KP.1 और KP.2 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। अकेले 5 मई से 11 मई तक सिंगापुर में करीब 26 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। खास बात यह है कि इन सभी मामलों में से दो-तिहाई मामले KP.1 वेरिएंट से ही जुड़े हैं। KP.1 और KP.2 वैरिएंट जिस समूह से संबंधित हैं, उसे FLiRT नाम भी दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.