Dark Chocolate Benefits: दुनिया में लगभग सभी लोग चॉकलेट खाना बेहद पसंद करते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डार्क चॉकलेट न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। डार्क चॉकलेट में कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। चॉकलेट बनाने में उपयोग होने वाले कोको के बीज एंटीऑक्सीडेंट का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।

हृदय रोग का जोखिम होगा कम

हृदय रोग के मरीजों को डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए। इससे हार्ट स्वस्थ रहता है। डार्क चॉकलेट में पाया जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। चॉकलेट खाने से ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है। जिससे दिल की बीमारी होने का खतरा काफी कम हो जाता है। डार्क चॉकलेट खाने से हार्ट अटैक का खतरा 50 फीसदी तक कम हो जाता है। इसलिए हार्ट के मरीजों को डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए।

चेहरे की सुंदरता बढ़ाएं

इसके अलावा चेहरे की खुबसूरती बढ़ाने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करना अच्छा होता है। डार्क चॉकलेट बढ़ती उम्र को छुपाने में बेहद सहायता करता है। सुंदर और ग्लोइंग फेस पाने के लिए डार्क चॉकलेट खाएं। साथ ही चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जो डार्क चॉकलेट की सहायता से बनाएं जाते हैं। डार्क चॉकलेट में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो चेहरे को रेडिकल डैमेज से बचाता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए।

Also Read: आम के पत्तों से दूर होते हैं ये रोग, मधुमेह को भी करता है कंट्रोल

Also Read: फेस के दाग-धब्बों से हैं परेशान, तो इन ऑयल से पाएं छुटकारा