संबंधित खबरें
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 4 गलतियां? पहुंच जाएंगे मेंटल हॉस्पिटल, तुरंत बंद करने में ही होगी भलाई
शरीर के अंदर ही कैसे फट जाता है दिल, हार्ट रप्चर का ऐसा होता है ब्लास्ट, इन लोगों को खाना चाहिए खौफ!
इंसानियत का अंत, आने वाला है प्रलय? लैब से सामने आया 'मिरर-इमेज' , ख्तम हो सकती है मानवता, मंडरा रहा खतरा!
चांद पर पहुंच गई दुनिया…ऐसी AI तरक्की पर लानत, 21वीं सदी में भी लाइलाज हैं ये 5 बीमारियां, तड़प कर मर जाते हैं लोग
बड़ी से बड़ी दिक्कत होने से पहले लिवर दिखाता है शरीर पर ऐसे 5 रेड साईंस, नजरअंदाज करना रोक सकता है सांसे भी
किस उम्र में संबंध बनाना एक कपल के लिए होता है सही, जानें सब कुछ
India News (इंडिया न्यूज), Datura ke fayede: धतूरा एक ऐसा पौधा है जो लगभग 1 मीटर ऊंचा होता है। यह पेड़ दो रंगों का होता है, काला और सफेद, काले फूल पर नीले रंग के धब्बे होते हैं। इसके साथ ही बता दें की हिंदू लोग शंकरजी को धतूरे के फल, फूल और पत्ते चढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आयुर्वेद के ग्रंथों में इसे जहर भी कहा जाता है। इसके अलग अलग भागों का थोड़ी मात्रा में उपयोग करने से कई रोग ठीक हो जाते हैं।
आजकल किसी भी उम्र में किसी को भी सफेद बाल या गंजेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, छोटा धतूरा आपके लिए एक बेहतरीन औषधि है, जिसके इस्तेमाल से सफेद बाल और झड़ते बालों को रोका जा सकता है। इसके लिए आपको छोटा धतूरे के पत्तों को पीसकर माथे पर लगाना है। यह प्रक्रिया हफ्ते में तीन बार करनी है। एक महीने में ही आपको परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे जिससे आपके बाल काले होने लगेंगे और बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा।
इन दो समस्याओं के अलावा अगर किसी को खांसी, जुकाम या पेट में कीड़ों की समस्या है तो उन सभी लोगों को दूध के साथ धतूरे के पत्तों का सेवन करना चाहिए इससे ये सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और दोस्तों गुप्त शक्ति भी बढ़ती है
इसके अलावा अगर त्वचा संबंधी कोई रोग है तो रोज सुबह उठकर एक छोटा धतूरे का पत्ता खा लें ये पत्ते आपकी त्वचा संबंधी सभी समस्याओं को खत्म कर देंगे। इसके पत्तों को दूध के साथ खाने से मर्दाना ताकत बढ़ती है और शरीर में कमजोरी भी दूर होती है।
पानी पीते समय आप भी करते है ये हरकत तो संभल जांए, वरना लगाने पड़ सकते है डॉक्टर के चक्कर
अगर आपको सिर दर्द रहता है तो आप सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए इन पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं सिर दर्द होने पर इन पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें फिर इसे माथे पर लगाएं कुछ ही समय में सिर दर्द दूर हो जाएगा। ये जड़ी बूटी बवासीर को ठीक करने के लिए सबसे फायदेमंद जड़ी बूटी है।
बवासीर के लिए छोटा धतूरा का इस्तेमाल करने के लिए इसके पत्तों का रस निकाल लें और दो से तीन बूंद दही में मिलाकर इसका सेवन करें, कुछ ही दिनों में आपको बवासीर से राहत मिल जाएगी, दोस्तों वैसे तो छोटा धतूरा के और भी कई फायदे हैं लेकिन आज के लिए बस इतना ही अगली बार तक ऐसी ही कुछ जानकारियों के साथ स्वस्थ और खुश रहिए।
Health Tips: बदलते मौसम में बच्चों को हो रहा है खांसी-जुकाम, ऐसे रखें ख्याल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.