होम / Live Update / Asian Tiger Mosquito:क्या आप जानते है कितना घातक होता है एशियन टाइगर मच्छर ? जो आपको कोमा में भेज सकता है !

Asian Tiger Mosquito:क्या आप जानते है कितना घातक होता है एशियन टाइगर मच्छर ? जो आपको कोमा में भेज सकता है !

BY: Swati Singh • LAST UPDATED : December 7, 2022, 4:23 pm IST
ADVERTISEMENT
Asian Tiger Mosquito:क्या आप जानते है कितना घातक होता है एशियन टाइगर मच्छर ? जो आपको कोमा में भेज सकता है !

Disease: भारत में मच्छरों का कहर देखने को मिलता है, जिसका नतीजा लोगों पर घातक बीमारियां के रुप में सामने आता है. डेंगू, चिकनगुनिया,मलेरिया ऐसे ही रोग लोगों को अपनी चपटे में ले रहें है। इन बीमारियां के लक्षण कई दफा सीरियस तो कई बार आम भी नजर आते है। ये मच्छरों की जाति पर निर्भर करता है।

क्या आप जानते हैं की एक एशियन टाइगर मच्छर भी होता है ? एक रिपोर्ट के अनुसार इस मच्छर के काटने से ही जर्मनी में रहने वाला एक 27 साल का व्यक्ति कोमा में चला गया था. उस व्यक्ति की पैरों की दो उंगलियां काटकर सर्जरी तक करानी पड़ी. मच्छर के काटने से उसकी जांघ में गलन पैदा हो गया था. आइए जानते हैं एशियन टाइगर एक खतरनाक मच्छर के बारे में :

एशियन टाइगर जंगल का मच्छर होता है

अक्सर मच्छर रात में ही काटते हैं. लेकिन एल्वा एल्बोपिक्टस मच्छर रात के अलावा दिन में भी काटता है. जैसे की मच्छर लोगों का खून पीते हैं. इनकी पहली पसंद मनुष्य ही होते हैं. लेकिन यदि किसी व्यक्ति का खून नहीं मिलता. तो ये जानवर का खून भी पी लेते हैं. इन्हें जंगल का मच्छर भी कहते हैं. इनका मूल दक्षिण पूर्व एशिया से हैं. अब इसका फैलाव यूरोपीय देशों के अलावा अमेरिका तक होने लगा है।

भारत में एशियन टाइगर मच्छर का आतंक

डेंगूः भारत में आमतौर पर डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है. लेकिन एडीस एल्बोपिक्टस भी भारत में डेंगू का कारण बनता है. विशेष रूप से उत्तर पूर्वी स्टेट और रुरल एरिया में यह बीमारी फैलती है. इससे डेंगू का शॉक सिंड्रोम हो जाता है. इसमें ब्लीडिंग, मेटाबॉलिक एसीडॉसिस जैसे लक्षण दिखते हैं.

चिकनगुनियाः एडीज एजिप्टी की वजह से चिकनगुनिया बीमारी भी होती है. एडीस एल्बोपिक्टस से भी चिकनगुनिया हो जाता है. हालांकि यह डेंगू की जितनी गंभीर नहीं होती है. इसमें जोड़ों में दर्द, बुखार, कमजोरी आना आम है.

वेस्ट नाइल बुखारः यह बीमारी भी एडीस एल्बोपिक्टस के कारण होती है. इसमें बुखार के साथ सिरदर्द, मसल्स पेन, उल्टी, रेशेज जैसे लक्षण दिखते हैं. यह बीमारी तक गंभीर हो जाती है, जब वेस्ट नाइल इंसेफेलाइटिस हो जाए. यह सीधे तौर पर ब्रेन को प्रभावित करता है. इसमें कंफ्यूज़न, थकावट, दौरे पड़ना, लोकल पेरेस्टेसिया जैसे लक्षण दिखते हैं.

ईस्टर्न इक्वाइन इन्सेफेलाइटिसः यह बीमारी मनुष्यों में कम घोड़े में अधिक देखने को मिलती है. इसी मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है. कई बार यह रोग जानलेवा साबित होता है. इसमें बुखार, सिर दर्द, लूज मोशन बाद में कंफ्यूज़न, अधिक नींद आना , बेहोशी होना शामिल है. बाद में व्यक्ति चेतना में नहीं आ पाता और कोमा में चला जाता है. इस बीमारी के होने पर 70 प्रतिशत तक संभावना मरीज की रिकवरी की नहीं होती है. केवल 10 प्रतिशत मरीज ही ठीक हो पाते हैं.

ज़ीका वायरसः भारत में एडीज एजिप्टी और एडीस एल्बोपिक्टस मच्छर की वजह से जीका वायरस पैदा होता है. बाद में यह सैक्सुअल रिलेशन से फैलने लगता है. प्रेग्नेंट महिला को यदि यह वायरस अपनी चपेट में ले ले तो गर्भ में पल रहे बच्चे के ब्रेन का विकास सही ढंग से नहीं हो पाता है.

Tags:

disease

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT