संबंधित खबरें
पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग
रात नहीं बल्कि ये समय होता है संबंध बनाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद, 1 नहीं पूरी 7 तकलीफों से मिलता है आराम!
12 घंटे भिगोकर खाएं ये भूरी चीज, शरीर में समाएगी 10 हाथियों की ताकत, जानें सेवन का सही तरीका
पिज्जा चॉकलेट खाने वालों के लिए बड़ी चेतावनी संभलकर करे सेवन कही ले न जाए जान, शरीर को स्लो पॉइजन की तरह निगल रही है इसमें मौजूद ये चीज
बिजली की रफ्तार से बढ़ रहा है कोलस्ट्रॉल, नही कर पा रहे रोक-थाम, बन रहा है नसों का काल, तो कर लें ये उपाय!
गल रही हैं हड्डियां, खोंखला हो गया है शरीर! ये 7 संकेत बताते हैं आपकी सेहत का हाल, दें दें ध्यान नही तो बन जाएगा काल!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
बरसात का मौसम आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है, ये एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है। एडिज नामक मच्छर के काटने से लोग इस रोग से ग्रस्त हो जाते हैं। बता दें कि ये मच्छर साफ पानी में ज्यादा दिखते हैं और अधिकांश लोगों को सुबह के समय काटते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एडिज मच्छर के काटने के तुरंत बाद आपको इसका पता नहीं चलता है, बल्कि करीब 3 से 5 दिन बीतने के बाद ही लक्षण दिखाई देने शुरू होते हैं।
दिल्ली, यूपी और एमपी समेत देश के कई राज्यों में डेंगूं का प्रकोप है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव जुलाई से लेकर अक्टूबर तक होता है। शुरूआत में सामान्य-सा लगनेवाला डेंगू का बुखार देरी या गलत इलाज से जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपकों डेंगू की सही जानकारी हो और इसके बचाव के उपाये के बारे में भी पता हो।
बता दें, डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। ऐसे मच्छरों की पहचान है कि कि इनके शरीर में चीते जैसी धारियां होती हैं। डेंगू के सामान्य लक्षणों में शरीर में तेज दर्द, तेज बुखार, थकान, उल्टी, मसूड़े या नाक से खून आना और त्वचा पर चकत्ते का उभरना आदि शामिल हैं।
मादा एडीज इजिप्टी या मादा एनोफेलेज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। ये मच्छर आमतौर पर सुबह के समय ज्यादा एक्टिव होते हैं। बरसात के दिनों में इनका ज्यादा प्रकोप देखने को मिलता है। ये मच्छर ज्यादातर पैरों में काटते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते डेंगू से बचाव का उपाये कर लिया जाए।
तेज बुखार
सिर में तेज दर्द
आंखों में दर्द
चक्कर आना
मांसपेशियों और जोडों में दर्द
उल्टी आना
डेंगू से बचाव के उपायों में सबसे अहम है कि आसपास पानी बिल्कुल जमा न होने दें।
शरीर में तेज दर्द, तेज बुखार, थकान, उल्टी, मसूड़े या नाक से खून आने जैसे कोई भी लक्षण दिखे तो डाक्टर से तुरंत दिखाएं।
डेंगू की हालत में शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए, ऐसे में अगर डेंगू के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं तो शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें। भरपूर पानी पिएं।
डेंगू के मच्छर अक्सर सुबह शाम को काटते हैं. ऐसे में अपने शरीर को पूरी तरह ढंक कर रखें. पूरे बांह की शर्ट पहले और फुल पैंट का उपयोग करें।
रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। शरीर में लाल चकत्ते दिखाई पड़े तो देर न करें। तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। घरों के अंदर मच्छरों को प्रवेश करने से रोकें। खिड़कियां और दरवाजे पर जाली लगवाएं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.