India News (इंडिया न्यूज), Home Remedies for Dengue and Typhoid: मानसून के मौसम में बारिश शुरू होते ही डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ने लगते हैं। बारिश में मच्छरों की संख्या अपने बढ़ोतरी होती है और लोग तेजी से डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। बता दें की मच्छरों के काटने से डेंगू बुखार होता है। अगर समय रहते हैं इसके इलाज नहीं किया गया तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं जो गंभीर जोखिम बना सकता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे एक औषधि पत्तियों के बारे में बताएंगे जो डेंगू के इलाज में रामबाण साबित होता है।
Aaj Ka Rashifal: कर्क, सिंह और कन्या राशियों का चमकेगा भाग्य, इन राशियों के जीवन में आएगी परेशानी
डेंगू में मरीजों की प्लेटलेट्स काफी तेजी से गिरने लगती है। जिससे उनका शरीर काफी कमजोर हो जाता है। ऐसे में प्लेटलेट्स काउंट को तेजी से बढ़ाने के लिए पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर का मानना है कि डेंगू होने पर एंटीबायोटिक के साथ अगर पपीते, गिलोय और नीम के पत्ते का सेवन किया जाए तो प्लेटलेट्स बढ़ामें काफी कारगार साबित हो सकते है। अगर किसी को डेंगू होता है तो वह अपने गार्डन में इन हरी पत्तियों को उगाकर इसका पानी पीकर अपनी सेहत में सुधार ला सकता है।
डॉक्टर का कहना है कि डेंगू से राहत पाने के लिए पपीते के पत्तियों का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से डेंगू के संक्रमण को काम किया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले पपीते के पत्तों को कम से कम एक घंटें तक पानी में भीगने के बाद इन्हें पानी में मिलाकर छान लें। बता दे की डेंगू बुखार में सुबह शाम एक गिलास पपीते के पानी को पीने से आपके प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ते हैं।
नीम के पत्तों में एंटीबायोटिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबॉयल गुण होते हैं। नीम भी प्लेटलेट्स काउंट्स को तेजी से बढ़ाने में फायदेमेंद साबित होता है। इससे न सिर्फ बुखार बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ती है।
इसके साथ ही बता दें की गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक गुण होते हैं। जिससे आपकी स्किन हेल्दी होती है और गिलोय में एंटी-वायरल, एंटी-डायबिटिक और एंटी-कैंसर गुण होते हैं इससे आपकी इम्यूनिटी भी तेजी से बढ़ती है।
अमिताभ बच्चन का नाम सुन राज्यसभा में क्यों आग बबूला हुई Jaya Bachchan? वीडियो वायरल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.